ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
जनपद में खेल महाकुंभ 2022 का आयोजन विगत 2 अक्तूबर से शुरू हो गया है। खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं के तहत आगामी 2 से 15 अक्तूबर तक न्याय पंचायत स्तर पर, 20 से 5 नवंबर तक तक विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जबकि 9 से 27 नवंबर तक जनपद स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिताओं में जिनमें अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 21 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही 17 से 21आयु वर्ग में जनपद स्तर पर पेंटा थलन की विशेष प्रतियोगिता भी आयोजित की जानी है।
खेल महाकुंभ के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल के विकास खंड प्रतापनगर स्थित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, न्याय पंचायत स्तर पर न्याय पंचायत गर्वाण गांव में अंडर 14 आयु के बालक वर्ग और बालिका वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न की गई जिसमें राजकीय राजकीय इंटर कॉलेज कंडियाल गांव ने (खो-खो) बालक वर्ग और बालिका वर्ग में (प्रथम स्थान) (कबड्डी) बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान (गोला फेंक) बालक और बालिका वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान चक्का फेंक बालक और बालिका वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान रेस 100 मीटर में प्रथम बालक और बालिका वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान तथा रेस 600 मीटर में बालक वर्ग में प्रथम और बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया चल वैजयंती पुरस्कार भी राजकीय इंटर कॉलेज कंडियाल गांव के नाम रहा।
प्रधानाचार्य महादेव प्रसाद रयाल ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया जिसके लिए सभी छात्र छात्रा बधाई के पात्र हैं। पूरे विद्यालय परिवार को बधाई ।ब्लॉक में प्रतिभाग करने के लिए सभी बच्चों को शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर संस्कृत के प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, व्यायाम शिक्षक नीरज धीमान आदि लोग मौजूद रहे। ।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...