Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

आज खुल गए श्री केदारनाथ धाम के कपाट

06-05-2022 06:00 PM रुद्रप्रयाग
  1.  आज खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट
    1. सुबह 6:25 बजे खुले कपाट
    2. विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ खुले का कपाट
    3. केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ 
    4. केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद 
    5. 6 महीनों के लिए खोले गए केदारनाथ धाम के कपाट
    6. 10 कुंतल फूलों से सजाया गया बाबा केदार का मंदिर
    7. कपाट खुलने से पहले धाम में हुई बर्फबारी 
    8. केदारनाथ धाम में तापमान शून्य से नीचे
    9. काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद
    10. अत्यधिक ठंड भी नहीं डिगा पा रही है आस्था का सैलाब
    11. केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद
    12. 2 साल बाद कपाट खुलने के वक्त भारी तादात में आम श्रद्धालु मौजूद
    13. कोरोना काल में कपाट खुलने के दौरान लगाए गए थे तमाम प्रतिबंध
    14. 10 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने
    15. सेना के मराठा रेजीमेन्ट के बैंड की भक्तिमय स्वर लहरियों से केदारपुरी गुंजायमान रही
    16. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से लोककल्याण हेतु पहला रूद्राभिषेक हुआ
    17. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पर्यटन- धर्मस्व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी
    18. मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साक्षी बने
    19. शनिवार को भकुंट भैरवनाथ जी की पूजा के पश्चात श्री केदारनाथ धाम की आरती शुरू होगी
    20. श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग, आयुक्त गढवाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह, वेदपाठी आचार्यगणों ने मंदिर के पूरब द्वार से मंदिर के सभामंडप में प्रवेश किया
    21. पांच बजे से मंदिर के गर्भगृह के द्वार का पूजन शुरू हुआ
    22. श्री केदारनाथ धाम के रक्षक क्षेत्रपाल श्री भकुंट भैरव के आव्हान के साथ ठीक प्रात:6 बजकर 25 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के मुख्य द्वार के कपाट खोल दिये गये
    23. कपाट खुलते ही श्री केदारनाथ भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से जागृत किया
    24. कुछ ही पल बाद बाबा के निर्वाण दर्शन हुए कुछ अंतराल में बाबा का श्रृंगार दर्शन शुरू हुए

ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...