Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सिर्फ तीन साल में 50 से अधिक गढ़वाली गीत गा चुकी है कृष्णा।

21-09-2024 12:03 PM

न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में वैसे तो स्थानीय कलाकारों और गीतकारों की कमी नहीं है लेकिन दूसरी और अपनी बोली भाषा धीरे-धीरे भूलते जा रहे उत्तराखण्डियों के लिए टिहरी की कृष्णा ने एक मिशाल पेश की है। टिहरी के बूढ़ा केदार निवासी 17 वर्षीय कृष्णा ने मात्र 15 साल की उम्र में गढ़वाल इंडस्ट्रीज में कदम रखा था और मात्र दो वर्षों में 50 गढ़वाली गीतों में अपनी मधुर आवाज दे चुकी है, वहीं हाल ही में बूढ़ा केदार और जखन्याली में आई आपदा पर भी उनका एक गीत रिलीज हो गया है जो काफी लोगों को पसंद आ रहा है।

आपको बताते चलें 2022 में उत्तराखंड गीत संगीत जगत में कदम रखने वाली कृष्णा कोटियाल ने मन की प्यारी सुवा गीत अनिल दुरियाल के साथ गाया था जिसके बाद तोली कोट की बांद गीत जयप्रकाश के साथ गाया जिसमें दर्शको ने उन्हें खूब प्यार दिया और यूट्यूब पर लाखों लोगों ने इस गीत को पसंद किया। वहीं इसके बाद कृष्णा ने भी अपने कदम पीछे नहीं खींचें और लगातार गढ़वाली गीत संगीत के साथ जुड़ी रही और मात्र दो साल में ही 50 से अधिक गीतों में अपनी मधुर आवाज दी है जिसमें कुछ गीतों की रचना उन्होंने खुद की है जबकि कुछ गीतों को अन्य कलाकारों के साथ गया। 

कृष्णा कोटियाल ने बताया कि उनका मन बचपन से ही गीत संगीत में था जिस कारण सिर्फ 15 वर्ष की उम्र में ही गढ़वाल गीत संगीत में कदम रख लिया था। 

कृष्णा बताती है कि उन्हें गीत संगीत में बचपन से काफी प्रेम था जबकि उन्हें गीत संगीत के क्षेत्र में जोड़ने का योगदान उनके परिवार का ही रहा है। 

कृष्णा कोटियाल एक प्रसिद्ध गढ़वाली लोकगायिका हैं, जो अपनी सुरीली आवाज़ और गढ़वाली संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने गढ़वाली लोक संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उत्तराखंड की संस्कृति को विश्वभर में प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कृष्णा कोटियाल की गायकी में गढ़वाली लोकगीतों की मिठास और उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाई देती है। उन्होंने कई प्रसिद्ध गढ़वाली गीत गाए हैं और अपनी गायकी से लोगों का दिल जीता है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...