Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कूड़े का सही निस्तारण ना होने से पार्षद ने दिया इस्तीफा, अब शहरी विकास मंत्री से इस्तीफे की मांग।

25-08-2022 02:34 PM

 ऋषिकेश:- 

    हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में हजारों टन कचरे का निस्तारण न होने पर पार्षद और जनप्रतिनिधि भड़क गए हैं। दो दिन से लगातार कचरे के निस्तारण के लिए धरना दिया जा रहा है। आज पार्षद अजीत सिंह गोल्डी ने कचरे का निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए अपना इस्तीफा भी दे दिया है। इस्तीफे की कॉपी एसडीएम के माध्यम से डीएम को और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी भेजी जा रही है। पार्षद के इस्तीफे के बाद धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने स्थानीय विधायक और सूबे में शहरी विकास मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की गई है।

    जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पार्षद से लेकर केंद्र सरकार तक भाजपा की सरकार है। फिर भी कचरे का निस्तारण नहीं किया जाना अपने आप में दो माननीयों के बीच के विवाद को जगजाहिर कर रहा है। आरोप है कि चिराग तले अंधेरा वाली कहावत शहर में चरितार्थ हो रही है। पार्षद अजीत सिंह गोल्डी ने फिलहाल क्रमिक अनशन पर बैठने की बात कही है। समस्या का समाधान जल्दी नहीं होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दी गई।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...