Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लगातार दूसरी बार प्रचण्ड जीत मिलने पर विधायक शक्ति लाल शाह को मिले मंत्री पद - कुशाल रावत

13-03-2022 08:27 PM

घनसाली, टिहरी: 

    घनसाली विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के भिलंगना मंडल महामंत्री कुशाल रावत ने कहा कि कार्यकर्ता पदाधिकारियों और आम नागरिक चाहता है कि जिस प्रकार से घनसाली विधानसभा की जनता ने विधायक शक्ति लाल शाह पर विश्वास जताया है और लगातार दूसरी बार विधायक जी की कार्यकुशलता सरल स्वभाव ईमानदार छवि को देखते हुए 10000 से भी अधिक मतों से विधानसभा भेजने का कार्य किया है। घनसाली विधानसभा के भिलंगना मंडल के महामंत्री कुशाल रावत ने कहा कि घनसाली का आम नागरिक भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी चाहते हैं कि शक्ति लाल शाह को इस समय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए क्षेत्र हित और जन भावना को मध्य नजर रखते हुए सरकार व संगठन विधायक घनसाली को उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल में अवश्य जगह देंगे टिहरी जिले व घनसाली विधानसभा की जनता ऐसी उम्मीद करती है।


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...