Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Lambgaon: महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई रजत जयंती।

09-11-2024 08:53 PM

लंबगांव

टिहर जनपद के फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लम्बगांव में उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड राज्य की संस्कृति की झलकियां सुंदर लोकनृत्य एवं लोक गीतों द्वारा दिखाई। कार्यक्रम में श्री धनेश प्रसाद उनियाल, श्री अजीत राणा, डॉ भरत सिंह एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस के पाण्डे जी के वक्तव्यों ने छात्रों का उत्तराखंड राज्य को लेकर ज्ञानवर्धन किया। छात्रों में आयशा, सीमा व आरती ने अपने भाषण द्वारा उत्तराखंड राज्य के इतिहास, वर्तमान में सामने आ रही चुनौतियों एवं भविष्य में पैदा किए जा सकने वाले अवसरों से श्रोताओं को अवगत कराया। छात्राओं में सिमरन, पल्लवी, अनामिका, सुमन ने रंगारंग प्रस्तुति दे कर दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेकानंद भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार जी ने की। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण व छात्र छात्रा उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...