ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
घनसाली:-
भिलंगना ब्लॉक के पौखाल रेंज के आधा दर्जन गांवों में लंगूर की दहशत बनी हुई है, लंगूर के भय से लोग अपने छोटे छोटे बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज पा रहे हैं।
टिहरी जनपद के भिलंगना क्षेत्र में जंगली जानवरों का भय और आतंक काफी समय से बना हुआ है, बन्दर, सुअर, गुलदार के साथ-साथ अब लंगूर का भी भय ग्रामीणों में देखेने को मिल रहा है। भिलंगना ब्लॉक के पौखाल रेंज स्थित कोटि फैगुल पट्टी के पिलखी व द्वारी गांवो में विगत दिनों से लंगूर ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर रखा है। लंगूर बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों पर भी झपटा मार रहे है उसकी डर से कोई भी ग्रामीण महिला,पुरुष अपने दैनिक खेती व अन्य कार्य के लिये अकेले कही नही जा पा रहे है तो वही ग्रामीण अपने छोटे बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पा रहे है, छोटे छोटे बच्चे भी लंगूर के भय से स्कूल जाने में कतरा रहे हैं। क्षेपंस कृष्णा गैरोला, ग्रामीण प्रकाश चंद्र बिजल्वाण, अमित जोशी ने बताया कि पहले तो गांव में बंदरों का आतंक था जिसके लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़कर निजात दिलाई अब पिलखी, द्वारी, बौंसला, नैल, थापला आदि फैगुल पट्टी के आधा दर्जन से अधिक गांव में लंगूर का आतंक बना हुआ है वहीं उन्होंने वन विभाग से लंगूर को अतिशीघ्र पकड़ने की मांग की है।
उधर वन क्षेत्राधिकारी पौखाल हर्षमणि उनियाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में लंगूर के दहशत की सूचना मिली है जबकि सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टीम गठित की गई कई बार पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन लंगूर वनकर्मियों के हाथ नहीं लग रहा, अतिशीघ्र लंगूर को पकड़कर ग्रामीणों को निजात दिलाई जाएगी।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...