Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: पिलखी द्वारी में लंगूर की दहशत, स्कूल जाने से डर रहे बच्चे।

14-09-2024 07:56 PM

घनसाली:- 

    भिलंगना ब्लॉक के पौखाल रेंज के आधा दर्जन गांवों में लंगूर की दहशत बनी हुई है, लंगूर के भय से लोग अपने छोटे छोटे बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज पा रहे हैं। 

    टिहरी जनपद के भिलंगना क्षेत्र में जंगली जानवरों का भय और आतंक काफी समय से बना हुआ है, बन्दर, सुअर, गुलदार के साथ-साथ अब लंगूर का भी भय ग्रामीणों में देखेने को मिल रहा है। भिलंगना ब्लॉक के पौखाल रेंज स्थित कोटि फैगुल पट्टी के पिलखी व द्वारी  गांवो में विगत दिनों से लंगूर ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर रखा है। लंगूर बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों पर भी झपटा मार रहे है उसकी डर से कोई भी  ग्रामीण  महिला,पुरुष अपने दैनिक खेती व अन्य कार्य के लिये अकेले कही नही जा पा रहे है तो वही ग्रामीण अपने छोटे बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पा रहे है, छोटे छोटे बच्चे भी लंगूर के भय से स्कूल जाने में कतरा रहे हैं। क्षेपंस कृष्णा गैरोला, ग्रामीण प्रकाश चंद्र बिजल्वाण, अमित जोशी ने बताया कि पहले तो गांव में बंदरों का आतंक था जिसके लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़कर निजात दिलाई अब पिलखी, द्वारी, बौंसला, नैल, थापला आदि फैगुल पट्टी के आधा दर्जन से अधिक गांव में लंगूर का आतंक बना हुआ है वहीं उन्होंने वन विभाग से लंगूर को अतिशीघ्र पकड़ने की मांग की है। 

    उधर वन क्षेत्राधिकारी पौखाल हर्षमणि उनियाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में लंगूर के दहशत की सूचना मिली है जबकि सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टीम गठित की गई कई बार पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन लंगूर वनकर्मियों के हाथ नहीं लग रहा, अतिशीघ्र लंगूर को पकड़कर ग्रामीणों को निजात दिलाई जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।
Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन। 18-05-2025 08:30 PM

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...