ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...




टिहरी:-
जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देवप्रयाग विधानसभा कीर्तिनगर थाती डागर गांव के राइफलमैन आदर्श नेगी का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा तो शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा इस दौरान हर किसी की आंखे नम थी और इन्ही नम आंखों से हर किसी ने शहीद को अंतिम विदाई दी, और सैन्य सम्मान के साथ शहीद को श्रद्धांजलि देकर गांव के पैतृक घाट मलेथा में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया इस वक्त हर कोई नम आंखों से शहीद के अंतिम दर्शन कर रहा था वहीं शहीद का परिवार एक और दुख के कारण फिर से बिलख पड़ा अभी दो माह पूर्व ही आदर्श के ताऊ का बेटा मेजर प्रणव नेगी भी सेना में शहीद हुआ था परिवार के आंसू अभी थमे भी नही थे की परिवार में एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा और इस बार शहीद आदर्श नेगी का पार्थिव शरीर भारतीय तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा, शहीद आदर्श के देश सुरक्षा में शहीद होने पर शहीद की के परिवार ने सरकार से मांग की है की आतंकवाद का जड़ से खात्मा किया जाए जिसके लिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक सरकार को चलानी चाहिए, आदर्श नेगी ने साल 2018 में गढ़वाल राइफल ज्वाइनिंग की और 6 साल तक वे देश की सुरक्षा करते रहे, शहीद की शहादत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, शहीद की मां अपनी सुध खो चुकी है और पिता की आंखे अपने बेटे को खोने से नम हैं, शहीद राइफलमैन आदर्श नेगी अपने पीछे अपने पिता दलबीर सिंह नेगी माता सहित एक भाई और एक बड़ी बहन को देश सुरक्षा में अलविदा कह गए उनकी इंटर तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई और फिर 2018 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए, शहीद की शहादत पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी और कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने अपनी संवेदना प्रकट की और शहीद को भावुक मन से श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने मांग की सरकार पाकिस्तान की कायराना हरकत पर उसे मुंह तोड़ जवाब दे।
टिहर जनपद के कीर्तिनगर स्थित थाती डागर निवासी वीर सैनिक आदर्श नेगी का पार्थिव शरीर जैसे गांव पहुंचा, वहां कोहराम मच गया। उनके पिता दलवीर सिंह सहित पूरे परिवार और गांव वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने परिवार को सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर स्तर पर मदद का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन की ओर से डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया। कहा कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा। इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा गांव से शुरू हुई। उनका अंतिम संस्कार राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ कीर्तिनगर के पास मलेथा में पैतृक घाट पर अलकनंदा नदी के किनारे किया गया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...