लस्यालगांव–बछड़गांव सड़क कार्य में तेजी, फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, ग्रामीणों में खुशी का माहौल।
14-11-2025 08:12 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
लस्यालगांव–बछड़गांव मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिल रही है। महज एक माह से भी कम समय में सड़क निर्माण कार्य ग्राम बछड़गांव तक पहुंच चुका है। मंगलवार को जब सड़क निर्माण टीम गांव में प्रवेश हुई तो ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग, ठेकेदार सूर्य प्रकाश रतूड़ी, जेसीबी ऑपरेटर और श्रमिकों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। पूरे गांव में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की मांग वर्षों पुरानी थी, जो अब धरातल पर उतरती दिखाई दे रही है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक श्री शक्तिलाल शाह और पूर्व प्रधान श्री नरेश सतुड़ी का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से यह कार्य गति पकड़ पाया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
ग्राम प्रधान रुक्मिणी देवी बडोनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामप्यारी देवी, पूर्व प्रधान देवेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी, सोना देवी, सरिता देवी, अंजलि देवी, कमली देवी, सरस्वती देवी, विक्रा देवी, धर्मेश्वरी देवी, पूजा देवी सहित बछड़गांव की अनेक महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खुशीराम सेमवाल, जगदीश प्रसाद, गुणानंद सेमवाल, हंसराम सेमवाल, धर्मानंद सेमवाल, धर्मानंद बडोनी, रामकिशन बडोनी, पूर्णानंद सेमवाल, जयंती प्रसाद, विनोद प्रसाद बडोनी, राजेंद्र प्रसाद, अमरदेव, देवराम आदि ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल रहे और सभी ने निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
फूलमाला कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।
निर्माण कार्य के ठेकेदार सूर्य प्रकाश रतूड़ी ने महिला मंगल दल को ₹1100 की भेंट कर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा—
“यह निर्माण कार्य अंतिम छोर तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। मैं पूरी निष्ठा से इसे समय पर पूरा कराने का प्रयास करूंगा।”
ग्रामीणों की उम्मीद है कि सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, विकास कार्यों में तेजी आएगी और गांव के युवाओं, महिलाओं तथा किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।