ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मुनि की रेती पुलिस ने शुक्रवार रात जानकीपुल–आस्था पथ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक तस्कर को पकड़ा, जिसके पास से...






उत्तरकाशी (गाजणा):-
ग्राम पंचायत उडरी में रविवार को श्री जाख देवता की पावन भूमि पर स्वर्गीय श्री उम्मेद सिंह राणा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रियंका रावत (न्यूगांव-गाजणा) ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री प्रताप पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राजपाल पंवार, पूर्व प्रधान राय सिंह रावत, भागचंद बिष्ट, जयंती लाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष लाखी रावत, बचन सिंह रावत एवं नरेश रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष धनपाल रावत, उपाध्यक्ष रणजीत पंवार, सचिव त्रिलोक रावत, सह सचिव रमेश रावत, एवं कोषाध्यक्ष किशोर रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियंका रावत ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और ग्राम स्तरीय प्रतिभाओं को एकजुट मंच प्रदान करना है। उन्होंने स्व. उम्मेद सिंह राणा को क्षेत्र का गौरव बताते हुए कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
पहला मुकाबला रोमांचक रहा
उद्घाटन दिवस पर खेले गए पहले मुकाबले में रौंणी ओनाल गांव ने कंडियाल गांव को हराकर शानदार जीत दर्ज की। कंडियाल गांव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ओनाल गांव की टीम ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 138 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कंडियाल गांव की टीम 121 रन पर सिमट गई।
मैच के हीरो अरुण रहे, जिन्होंने 67 नाबाद रन बनाए और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
आकर्षक पुरस्कार और अनुशासन पर जोर
टूर्नामेंट के विजेता को ₹51,000 तथा उपविजेता टीम को ₹31,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा, अनुशासन एवं समान अवसरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
समिति ने क्षेत्रवासियों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और खेल भावना को नई दिशा दें। आने वाले दिनों में कई रोमांचक मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा।
टिहरी गढ़वाल:- “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मुनि की रेती पुलिस ने शुक्रवार रात जानकीपुल–आस्था पथ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक तस्कर को पकड़ा, जिसके पास से...