Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali Tehri: मुख्यमंत्री अंत्योदय नि: शुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ।

23-02-2023 11:51 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    मुख्यमंत्री अंत्योदय नि: शुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित विकासखंड भिलंगना के सभागार में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह व ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता द्वारा किया गया। इंडियन गैस घनसाली के शाखा प्रबंधक भट्ट ने बताया कि इस योजना का लाभ सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को मिल सकता है व इस योजना के तहत साल में 3 सिलेंडर मुक्त दिए जाएंगे जबकि चार महीनों के बीच में इस योजना को रिफिल करना जरूरी है व पहले ग्राहकों को सिलेंडर के पैसे जमा करने होंगे जिसके बाद यह पैसा बैंक खाते में वापस आ जाएगा। इस योजना में सिलेंडर की बुकिंग के लिए 7718955555 इस नंबर पर मिस काल करनी होगी जिसके बाद बुकिंग हो जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि ग्राहकों को अपने सभी दस्तावेज की केवाईसी करनी जरूरी है।

    ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार की हर योजना गरीबों के द्वार पहुंच रही है, उन्होंने लोगों से आपील करके हुए कहा कि सभी लोग इस योजना का बढ़-चढ़ कर लाभ लें।

    कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि भिलंगना विकास खंड में 7128 लोग अंत्योदय की श्रेणी में आते हैं जबकि 1815 लोगों को वर्तमान में इसका लाभ मिल रहा है। वहीं उन्होंने इंडियन गैस के शाखा प्रबंधक व पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं जब विधायक भी नहीं था तो तब भी हम लोगों को गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिलाने में मदद करते थे जबकि आज भी घनसाली की जनता की सेवा के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं। 

     विधायक शक्ति लाल शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी सोच अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने की रहती है जिस कारण आज प्रदेश में गरीब अंत्योदय के लोगो को साल में 3 सिलेंडर मुक्त दिए जा रहे हैं। जबकि राशन पहले से ही मुक्त दी जा रही है। वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने शाखा प्रबंधक को निर्देश दिए कि हर व्यक्ति की मदद के तत्परता दिखाएं, उन्होंने आज जनता से भी कहा कि अगर कहीं पर कोई दिक्कत होती है तो सीधा मुझे फोन करें। विधायक शक्ति लाल शाह ने सरकार द्वारा लाए नकल विरोधी कठोर कानून की भी तारीफ की है।

    इस मौके पर विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, बीजेपी नेता विक्रम असवाल, अनिल चौहान, प्रदीप जोशी, मुकेश नाथ, करन घणाता, राजेंद्र लेखवार, कपिल बडोनी, किशन रावत, हरीश उनियाल, विजय राम भट्ट, नत्थी सिंह रावत। वीडियो सतीश बडोनी, अवस्थी, शाखा प्रबंधक तोताराम भट्ट, गोपाल राणा, शोकिन भंडारी, रेखा पोखरियाल, मनोज नौटियाल आदि कई लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...