ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
लक्ष्मण बिष्ट, लोहाघाट:-
लोहाघाट बाराकोट रोड मे गल्ला गांव के पास देर शाम बाराकोट से लोहाघाट को स्कूटी से आ रहे यूपीसीएल के ठेका कर्मी दीपक चंद तिवारी पर सड़क किनारे घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर उनके पैर में अपने दांत गड़ा दिए जिस कारण दीपक तिवारी का पैर बुरी तरह घायल हो गया दीपक तिवारी के द्वारा हल्ला मचाने के बाद किसी तरह गुलदार भाग खड़ा हुआ तब जाकर दीपक की जान बच पाई दीपक ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय मैं अपना इलाज करवा कर वन विभाग में शिकायत दर्ज करवा कर मुआवजा व गुलदार को पकड़ने की मांग करी है गुलदार के हमले से दीपक काफी दहशत में है मालूम हो बाराकोट क्षेत्र मे आजकल गुलदार का काफी आतंक हो रहा है गुलदार ने ग्रामीणों के कई मवेशी मार दिए हैं तथा गुलदार द्वारा दुपहिया वाहनों को भी अपना निशाना बनाया जा रहा है ग्रामीण वन विभाग से पिंजरा लगाकर जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
वही काली कुमाऊं रेंज के रेंजर राजेश जोशी ने बताया गुलदार के हमले की शिकायत मिलने के बाद टीम के द्वारा मौका मुआयना किया गया तथा पिंजरा लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है रेंजर जोशी ने लोगों से शाम के वक्त सावधानी बरतने, बच्चों को अकेले ना छोड़ने, रात को घरों के बाहर लाइट खुली छोड़ने व बाइक सवारों से अंधेरा होने से पहले घर जाने की अपील करी है रेंजर जोशी ने कहा आजकल गुलदार के बच्चे हुए हैं जिस कारण गुलदार हमलावर हो रहा है।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...