Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Chamiyala, Ghansali: बालगंगा रेंज में गुलदार का शव बरामद।

10-01-2023 12:55 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा का बालगंगा रेंज के ग्रामीण जहां एक तरफ गुलदार के दहशत से परेशान हैं वहीं रविवार को बालगंगा रेंज के कोठियाड़ा के पास में गुलदार के शव मिलने से‌ लोगो में सनसनी फ़ैल गई। जहां एक तरफ गुलदार के शव मिलने से लोगों में खुशी देखने को मिल रही है वहीं दूसरी ओर लोग हैरान में हैं कि अभी हाल में ही एक नरभक्षी गुलदार को शुटरों द्वारा ढ़ेर किया गया था तो क्षेत्र में और कितने गुलदार हैं। बालगंगा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि वन आरक्षी धर्मेंद्र पवार को रविवार लगभग 4:30 बजे कोठियाड़ा के पास महुआ धार के पास गुलदार का शव मिला गुलदार के गले में रेडियो कॉलर लगी थी।

    जो पिछले वर्ष फरवरी 2021 में ग्राम खोला में मुर्गी के बाड़े में फंसे होने पर रेस्क्यू किया गया था जिसे को पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा रेडियो कॉलर लगाया गया था, वहीं उन्होंने बताया कि मादा गुलदार की उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष और लंबाई 190 सेंटीमीटर बताई गई।

    वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप चौहान द्वारा बताया गया कि मादा गुलदार का पोस्टमार्टम कर दिनांक 9 जनवरी 2023 को बालगंगा रेंज के पिलवा लाया गया और मादा गुलदार को जलाकर नष्ट कर दिया गया है। कोई प्रदीप चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मादा गुलदार की मृत्यु का कारण आपसी संघर्ष व चट्टान से गिरना प्रतीत हो रहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...