प्रतापनगर के नौघर में गुलदार का आतंक, महिला पर हमला कर किया गंभीर रूप से घायल।
30-10-2025 09:19 PM
टिहरी:-
टिहरी जनपद के प्रतापनगर क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष एक बार फिर देखने को मिला है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे नौघर गांव में एक गुलदार ने गांव की महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नौघर निवासी संगीता देवी (40 वर्ष) पत्नी अनार सिंह अपनी गौशाला की ओर जा रही थीं, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में संगीता देवी के हाथ, पैर और कंधे पर गहरे पंजों के निशान आ गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर गुलदार को भगाया।
घायल संगीता देवी को ग्रामीणों ने तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी चौंड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गुलदार को गांव के आसपास कई बार देखा गया है, जिससे लोगों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ रहा है।
गांव वालों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए और प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।