Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

प्रतापनगर के नौघर में गुलदार का आतंक, महिला पर हमला कर किया गंभीर रूप से घायल।

30-10-2025 09:19 PM

टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के प्रतापनगर क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष एक बार फिर देखने को मिला है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे नौघर गांव में एक गुलदार ने गांव की महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।

    जानकारी के अनुसार, नौघर निवासी संगीता देवी (40 वर्ष) पत्नी अनार सिंह अपनी गौशाला की ओर जा रही थीं, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में संगीता देवी के हाथ, पैर और कंधे पर गहरे पंजों के निशान आ गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर गुलदार को भगाया।

    घायल संगीता देवी को ग्रामीणों ने तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी चौंड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

    स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गुलदार को गांव के आसपास कई बार देखा गया है, जिससे लोगों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ रहा है।

    गांव वालों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए और प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...