ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




टिहरी:-
बालगंगा रेंज के अंतर्गत बासर पट्टी में शाम ढलने से पहले ही गुलदार की दहाड़ देखने को मिली जिस कारण ग्रामीण डर के साये में अपने घरों में कैद हो गए।
सोमवार देर शाम सूरज ढलने से पहले ही बालगंगा रेंज के बासर पट्टी स्थित मांदरा गांव के आस पास गुलदार की दहाड़ सुनने को मिली, पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट ने तत्काल वन विभाग इस संबंध में अवगत कराते हुए गस्त की मांग की जिसे लेकर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने जनहित को देखते हुए तत्काल आधा घंटे बाद वन विभाग की टीम को क्षेत्र में भेजकर देर रात्रि तक गस्त लगाई और आम जनमानस को सतर्क रहने की अपील की । वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि कई बार भोजन की तलाश में जंगली जानवर बस्ती के नजदीक आ जाते है। वहीं उन्होंने वन्यजीवों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि बूढ़ों और बच्चों को शाम ढलने के बाद अकेले बाहर न छोड़ें साथ ही अपने आस पास झाड़ियों को न उगने दे, उन्होंने बताया कि झाड़ियों को काटने को लेकर विभाग पहले भी ग्राम पंचायतों के साथ बैठक कर चुका है लेकिन ग्राम पंचायतें भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण वन्यजीवों से खतरे की अधिक संभावनाएं बनी रहती है।
इस दौरान वन दरोगा सुमेर चंद रमोला, वन बीट अधिकारी प्रदीप डोभाल सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...