ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी।जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में भिलंगना ब्लॉक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई विधाओं में पुरस्कार हासिल किए। प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी के निर्देश...





टिहरी गढ़वाल:-
कीर्तिनगर विकासखंड के डागर पट्टी क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के अकरी और बरजुला गांवों में पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है, जिसके कारण ग्रामीणों का जीवन अंधकारमय हो गया है।
रात के समय अंधेरे के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। वहीं, बच्चों की पढ़ाई, ऑनलाइन कक्षाएं और दैनिक कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद किसी भी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान नहीं किया।
ग्रामीण सूरत सिंह ने बताया कि कई बार विभाग और प्रशासन को शिकायत दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हम आंदोलन करने की तैयारी में हैं ताकि हमारी आवाज ऊपर तक पहुंचे और बिजली आपूर्ति जल्द बहाल हो।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली बहाल नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों ने प्रशासन से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि क्षेत्र में सामान्य जनजीवन बहाल हो सके।
नई टिहरी।जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में भिलंगना ब्लॉक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई विधाओं में पुरस्कार हासिल किए। प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी के निर्देश...