Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: आपदा के 25 दिन बाद पहुंची पिनस्वाड़ गांव में लाइट।

18-08-2024 09:18 PM

घनसाली:- 

    भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ा केदार क्षेत्र में पिछले माह 26 जुलाई को आई भीषण आपदा से एक और पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था वहीं सीमांत गांव पिनस्वाड़ के ग्रामीण पिछले 25 दिनों से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे थे। आपको बताते चलें बूढ़ा केदार से 20 किलोमीटर दूर पिनस्वाड़ गांव के जाने वाली सड़क और विद्युत लाइन कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी जबकि सड़क का कई हिस्सा बाढ़ की चपेट में आने से अभी भी सुचारू नहीं हो पाई है। अधिशासी अभियंता विद्युत अमित आनंद ने बताया कि 26 जुलाई को आई भीषण आपदा से पिनस्वाड़ गांव को जाने वाली विद्युत खंबे आपदा में बह गए थे, जिस कारण विद्युत विभाग ने पैदल कड़ी मस्क़त के बाद पिनस्वाड़ गांव में पुनः विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी है। वहीं गांव में लाइट पहुंचने पर ग्राम प्रधान दीपक जखेड़ी, सुरेन्द्र सिंह, धूमसिंह, भरत सिंह नेगी आदि तमाम ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का आभार जताया जबकि सड़क न खुलने से ग्रामीण अभी भी मायूस दिख रहे हैं। 

    इस दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ अदिति सैनी, अवर अभियंता शशीभूषण जोशी, गब्बर सिंह असवाल, चतर सिंह  आदि लोगों द्वारा विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में कड़ी मेहनत की गई।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला।
Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला। 29-09-2024 08:03 PM

घनसाली में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का कहर पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला।टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली क्षेत्र में आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही विगत जुलाई माह से शुरू हुई आपदा ने ...