Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लोकल परिवहन व्यवस्था ठप्प होने पर पलायन आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली का झलका दर्द

21-05-2022 10:53 PM

भिगुन, टिहरी गढ़वाल

  सफल चारधाम यात्रा से जहां पूरे प्रदेश वासियों का हृदय गद- गद है , वहीं स्थानीय यातायात की लगभग पूरी बसें चारधाम यात्रा में लग जाने से लोकल यात्रा मार्गों से जुड़े ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, बसों के अभाव में उन्हें संयोग से कमांडर / टैक्सियां या छोटी गाडियों की सेवाएं मनमाने भुगतान पर नगरीय अड्डों पर कदाचित मिल भी जाय किन्तु दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं । 

  जो प्राइवेट कम्पनियां इन रूटों पर परिवहन सेवा के लिए जिम्मेदार हैं उनकी इस प्रकार चुपचाप रूट छोड़ कर यात्रा अथवा शादी विवाह में निकल जाने की आदत बहुत पुरानी है । 

   बालगंगा घाटी टिहरी की स्थानीय जनता को बसों के अभाव में कितनी कठिनाई हो रही है इसको शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता , बीमार को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाना कितना चुनौती पूर्ण कार्य है ? ग्रीष्म काल का यही समय प्रवासियों का ग्रामोत्सव के लिए सपरिवार अपने गाँव आने का होता है किंतु इस परेशानी के कारण वे भी गाँव आने के लिए उत्साहित नहीं होते यदि आते भी हैं तो यात्रा व्यवस्था के कटु अनुभव ले कर अपने गंतव्य को लौटते हैं।

सरकार को चाहिए कि देवभूमि की प्रत्येक घाटी के अंतिम स्टेशन तक न्यूनतम 2 रोडवेज बसों के संचालन की अनिवार्य व्यवस्था करें । 

  अतिथियों के स्वागत में थोड़ी बहुत कठिनाई सहन करना तो हम सभी देवभूमि वासियों का सौभाग्य होगा किन्तु यह तो परिवहन कम्पनियों का सीमा से बाहर का गैर जिम्मेदाराना कृत्य माना जायेगा , अतः सुचारु परिवहन व्यवस्था की बहाली के लिए तत्काल विधिसम्मत कठोर कार्यवाही की जानी उचित होगी । 

                                  

              लेखक उत्तराखंड सरकार में पलायन आयोग के सदस्य हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...