Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

LUCC धोखाधड़ी मामले में चार लोगों के विरुद्ध किया गया लुक आउट नोटिस जारी।

21-04-2025 05:05 PM

पौड़ी गढ़वाल:- 

    पूर्व में कुल आठ अभियुक्तों को किया जा चुका है पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

    गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में तेरा मुकदमे फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी LUCC कंपनी के विरुद्ध पंजीकृत हो चुके हैं। जिसमें जनपद पौड़ी व टिहरी गढ़वाल में चार-चार अभियोग, जनपद देहरादून, रुद्रप्रयाग में दो-दो तथा उत्तरकाशी में एक पंजीकृत अभियोग सीबीसीआईडी को स्थानांतरित हो चुका है। पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए इन अवयुगों में स्टेट हेड सहित अब तक 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। तथा चार अभियुक्त को लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है। वहीं LUCC धोखाधड़ी से संबंधित तीन बैंक खातों को भी सीज किया गया है। इस धोखाधड़ी में त्वरित प्रभावी कार्रवाई के दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियोगों से संबंधित सभी जनपदों की विवेचकों से ऑनलाइन माध्यम से गोष्ठी की गई। जिसमें फीडबैक लेते हुए जल्द ठोस साक्ष्य को संकलन कर मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के एसएसपी ने निर्देश दिए। वहीं जांच एजेंसियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त गणों की संपत्ति की तस्वीर करने तथा संपत्ति की जानकारी होने पर सीज व नीलाम करने की विधिक कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया। वहीं सुन लिफ्ट अभियुक्त गणों के खिलाफ लुक आउट नोटिस तथा रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करने, अभियुक्तों के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों की जानकारी के लिए संबंधित पासपोर्ट अधिकारी से पत्राचार करने तथा अभियुक्तों के विरुद्ध सभी जनपदों में पंजीकृत सभी अभियोगों के संबंध में केंद्रीय एजेंसियों के साथ संबंध स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान सभी विवेचकों को प्रोएक्टिव होकर विवेचना करने के साथ ही जल्द होने वाली समीक्षा बैठक में उसके परिणाम भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।


ताजा खबरें (Latest News)

कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया प्रवेश उत्सव।
कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया प्रवेश उत्सव। 21-04-2025 06:36 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...