ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
लम्बगांव, टिहरी:-
जनपद टिहरी गढवाल मे अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने तथा शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वहीं थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा इस अभियान के तहत एक शराब तस्कर अभियुक्त नरपत सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बड़ेथ पट्टी का गाजणा थाना कोतवाली उत्तरकाशी को 13 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ वाहन संख्या यूके 12 TB0 671 टाटासोमो के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के इस प्रकार अवैध शराब की तस्करी करने पर थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या 27 / 2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
थाना अध्यक्ष महिपाल रावत ने बताया कि जहां एक तरफ प्रदेश सरकार ने आगामी 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य पर कार्य किया जा रहा है वहीं थाना लम्बगांव पुलिस क्षेत्र में नशे के खिलाफ समय-समय जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों से नशे को ना जिंदगी को हां थीम पर कार्य कर रही है और अवैध तस्करों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही।
इस मौके पर पुलिस टीम के उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा, सत्यवीर, सुनील बथ्डवाल, मुकेश रावल, नीरज आदि मौजूद रहे।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...