Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मां की डांट से नाराज होकर 12 वर्षीय छात्र फांसी के फंदे पर झूला।

25-08-2022 06:24 AM

लोहाघाट:- 

    लोहाघाट नगर में रहने वाले कक्षा में 6 मे पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र ने अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी अगल-बगल रहने वाले लोगों ने किसी तरह दरवाजे की कुंडी को तोड़कर छात्र को फंदे से निकाला तथा आनन-फानन मे लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जुनेद कमर ने बताया छात्र की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी।

    छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया लोहाघाट के एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि छात्र के सव के पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम की तैयारियां करी जा रही है, तथा दोनों नाबालिगों के आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है वही 24 घंटे के भीतर लोहाघाट में दो नाबालिगों के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले से पूरा शहर हैरान है लोगों ने कहा इस प्रकार की प्रवृत्ति नाबालिगों में काफी गंभीर चिंता का विषय है। स्कूलों में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करानी चाहिए तथा मां बाप को भी अपने बच्चों की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए तथा मोबाइल से दूर रखना चाहिए मालूम हो कल सबेरे कक्षा 9 में पढ़ने वाली 15 वर्ष की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी तो वहीं देर शाम 12 वर्षीय छात्र ने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिस कारण पूरा लोहाघाट नगर दहशत में आ गया लोगों को अब अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है नाबालिगों में इस प्रकार की बढ़ती प्रवृत्ति वास्तव में काफी गंभीर चिंता का विषय है जिस पर स्कूलों व पेरेंट्स का चिंतन मनन करना काफी जरूरी हो गया है।


ताजा खबरें (Latest News)

श्रेय की छीना झपटी: अस्पताल के उच्चीकरण की स्वीकृति  पर आंदोलनजीवियों की सांसें फिर फूल गईं।
श्रेय की छीना झपटी: अस्पताल के उच्चीकरण की स्वीकृति पर आंदोलनजीवियों की सांसें फिर फूल गईं। 07-11-2025 12:29 PM

साभार:- वरिष्ठ पत्रकार व स्वतंत्र विचारक आनंद नेगी की वाल से दो वर्ष पहले मुख्यमंत्री धामी जी द्वारा पीएचसी पिलखी को 30 बेड के अस्पताल में उच्चीकृत करने की घोषणा अब धरातल पर उतर चुकी है। और क्षेत्र की जनता ने ...