Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी में पैतृक भूमि बचाओ आंदोलन के लिए महापंचायत की शुरुआत।

21-10-2024 05:36 PM

टिहरी:- 

    टिहरी में बाहरी लोगों द्वारा बढ़ते जमीन खरीद फरोख्त के मामलों को लेकर अब ग्रामीण लामबंद होने लगे है जिसको लेकर अब महापंचायतों का दौर शुरू हो गया है और अब इन महापंचायतों के जरिए ग्रामीणों ने पैतृक भूमि बचाओ आंदोलन की शुरूआत कर दी है। 

    टिहरी के चंबा और थौलधार ब्लाक में लगातार बढ़ते जमीन खरीद फरोख्त के मामलों को लेकर जहां कुछ लोगों ने चिन्ता जताई और खुली बैठक कर इस पर पाबंदी लगाई वहीं अब अन्य गांव के लोग भी इस ओर मुखर होते दिखाई दे रहे है। रविवार को चंबा के तानगला में आयोजित महापंचायत में इसे पैतृक भूमि बचाओ मुहिम का नाम दिया गया जिसमें गुल्डी, धारकोट, दिखोल, कोट, डडूर, सैलूर, बौर सहित करीब ढाई दर्जन से अधिक ग्रामीण इस मुहिम से जुड़े। जिसमें ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के जमीन खरीद फरोख्त पर पाबंदी के साथ ही गांव के ही व्यक्ति द्वारा इसमें शामिल होने पर भी सामाजिक स्तर पर निर्णय लेकर कार्रवाई की बात कही है। ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी लोगों द्वारा ग्रामीणों की मजबूरी का फायदा उठाकर और बहला फुसलाकर उनकी जमीन हथियाने का जो खेल किया जा रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    रोजगार के सिलसिले में में कई गांवों से अधिकतर लोग बाहर रहते है लेकिन जब उन्हें भी इस मुहिम का पता चला तो वो भी अपना कामकाज छोड़ इस मुहिम से जुड़़ने अपने गांव पहुंचे। उनका कहना है कि भले ही वो रोजी रोटी के लिए बाहर है लेकिन वो अपनी जमीन से जुड़े है और जिसका सौदा वो नहीं होने देंगे वहीं युवाओं का कहना है कि बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीदते समय ग्रामीणों को रोजगार और विकास के सपने दिखाए जाते है लेकिन बाद में हकीकत कुछ और ही निकलती है और सरकार को इसकी जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए।

    टिहरी को आंदोलनों की जननी कहा जाता है और कई तरह के आंदोलनों की शुरूआत यहां से हुई है और उसका असर भी देखने को मिला है अब ऐसे में देखने वाली बात होगी की पैतृक बचाओ आंदोलन की शुरूआत और आगे कहां तक जाती है और क्या रंग दिखाती है। 


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...