महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में युवा संसद का भव्य आयोजन, छात्रों ने पेश की संसदीय कार्यवाही की प्रभावी झलक
21-11-2025 09:40 PM
नानकमत्ता।
महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में 21 नवंबर 2025 को युवा संसद कार्यक्रम का प्रभावी, गरिमामय और शिक्षाप्रद आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संसदीय कार्यप्रणाली, लोकतांत्रिक मूल्यों और वाद-विवाद की संस्कृति से अवगत कराना रहा। छात्रों द्वारा लोकसभा की कार्यवाही का अत्यंत सजीव, अनुशासित और वास्तविक जैसा प्रस्तुतीकरण सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली में हुए बम विस्फोट में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद नव-निर्वाचित युवा सांसदों को शपथ दिलाई गई। प्रश्नकाल के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े जनहित के मुद्दों पर सारगर्भित प्रश्न उठाए, जिनका जवाब संबंधित युवा मंत्रियों ने प्रभावशाली, तथ्यों से परिपूर्ण और परिपक्व शैली में दिया।
युवा संसद समिति के निर्देशन में मुख्य भूमिकाओं का निर्वहन करने वाले विद्यार्थी—
प्रधानमंत्री शिवानी जोशी,
नेता प्रतिपक्ष युवराज सिंह,
रक्षा मंत्री उपासना राणा,
वित्त मंत्री प्रियांशी जुकरिया,
पर्यावरण मंत्री निर्मल कौर,
स्वास्थ्य मंत्री उदय राज तिवारी,
रेल मंत्री अतुल राणा तथा
शिक्षा मंत्री रेनू जोशी
ने अपनी-अपनी भूमिकाओं को अत्यंत गंभीरता और कुशलता से निभाया।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. मृत्युञ्जय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा संसद जैसे आयोजन छात्रों में लोकतांत्रिक चेतना, विश्लेषण क्षमता और नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने का मार्ग दिखाते हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. रवि जोशी ने युवा संसद को राष्ट्रीय संसद की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में नीति-निर्माण, संवाद क्षमता और तर्कशीलता को सशक्त बनाते हैं।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. निवेदिता अवस्थी, डॉ. स्वाति पंत, डॉ. मंजुलता जोशी और डॉ. दर्शन सिंह मेहता ने कहा कि युवा संसद लोकतांत्रिक मूल्यों की शिक्षा देने का सशक्त माध्यम है और इससे छात्रों में लोकहित के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. मृत्युंजय शर्मा, नोडल अधिकारी डॉ. रवि जोशी सहित वरिष्ठ प्राध्यापक—
डॉ. निवेदिता अवस्थी, डॉ. चंपा टम्टा, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. स्वाति लोहनी, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डॉ. मंजुलता जोशी, डॉ. निशा परवीन, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. निशा आर्या, डॉ. आशा गढ़िया, महेश कन्याल, राम जगदीश सिंह, विपिन थापा—उपस्थित रहे।
साथ ही छात्र संघ अध्यक्ष जगदीश सिंह, उपाध्यक्ष युवराज सिंह, शिवानी जोशी, अनामिका, उदय राज, पूजा जोशी, वंश गुप्ता, मुस्कान, उपासना राणा, अनन्या, नीरज सक्सेना, हरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन महक सिंह द्वारा किया गया।
युवा संसद का यह आयोजन विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक जागरूकता बढ़ाने और उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।