Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बढ़ते जलवायु परिवर्तन की वजह से मैती ने शुरू की वृक्षारोपण की अनूठी पहल: कल्याण सिंह

14-04-2025 07:03 PM

साभार वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा

प्री पी एच डी कोर्स के तहत मैती आंदोलन के प्रणेता कल्याण सिंह रावत ने शोधार्थियों से मुखातिब होते हुए कहा कि वृक्षारोपण मैती आंदोलन के केंद्र में रहा है, वृक्षों को बचाने के निमित्त मैती जो जागरूक बनाना पड़ेगा। अपने अनुभवों का साझा करते हुए कहा कि मैती आंदोलन जलवायु परिवर्तन एवं क्लाइमेट चेंज को देखते हुए बड़ी संख्या में वृक्षों को बचाना होगा,शहरों में कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुके है,इन सब बातों का ध्यान रखना होगा।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एस नेगी ने ऑनलाइन वेबिनार में मैती आंदोलन को प्रासंगिक माना है,उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह रावत के द्वारा किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। प्राचार्य ने कहा कि डाकपत्थर महाविद्यालय में सघन वृक्षारोपण की आवश्यकता है।इस क्रम में रिसर्च सेल के नोडल अधिकारी डॉ विजय बहुगुणा ने बताया कि महाविद्यालय में एड ऑन कोर्स गतिमान हैं जिसमें उत्तराखंड के पर्यावरणीय आंदोलन का इतिहास युगांतरकारी साबित होगा।चिपको आंदोलन,रक्षा सूत्र आंदोलन,छीनो झपटो आंदोलन ,मैती आंदोलन एड ऑन कोर्स की धूरी है।पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ही ने मैती आंदोलन को महत्वपूर्ण आयाम माना है।इस वेबिनार के अवसर पर अविनाश भट्ट,अनिल कुमार,अंकिता,संगीता कुमारी,गौरांग,विजय नेगी,प्रदीप दर्शन एवं रिंकू दास मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

माधव जोशी बने गढ़वाल संभाग के महामंत्री।
माधव जोशी बने गढ़वाल संभाग के महामंत्री। 15-04-2025 08:39 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी:- सप्ताह छोई, रामनगर में उत्तरांचल औषधि व्यवसाई महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी व चुनावी आमसभा आयोजित हुई ।संघटन मंत्री गढ़वाल संभाग माधव प्रसाद जोशी द्वारा बताया गया कि पिछले 3 साल पूर्व ...