Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ऋषिकेश: वीरभद्र चीला शक्ति नहर पर हुआ बड़ा हादसा, पीएमओ में तैनात IAS मंगेश‌ घिल्डियाल के भाई रेंज अधिकारी शैलेंद्र सहित चार लोगों की मौत।

08-01-2024 08:32 PM

ऋषिकेश:- 

    राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व के अधिकारियों से भरी सरकारी गाड़ी चीला शक्ति नहर में गिरी जिसमें आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद थे। रेस्क्यू टीम ने लगभग छह लोगों को रेस्क्यू कर एम्स अस्पताल भेजा।

    वहीं दो लोगों की तलाश नहर में की जा रही है। बताया जा रहा है कि चीला शक्ति नहर में डूबे वनाधिकारी शैलेश घिल्डियाल के बड़े भाई मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात हैं।जिस वाहन में सभी सवार थे उस गाड़ी का आज पहला ट्रायल था।

    चीला क्षेत्र में वन विभाग के इंटरसेप्टर वाहन के ट्रायल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है।टायर फटने के बाद इंटरसेप्टर वाहन पेड़ से टकरा गया।जिसमें चीला वन विभाग रेंजर,वन दरोगा सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। बताया जा रहा है वाहन में 10 लोग सवार थे। हादसे में मरने वालों में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी रहे और वर्तमान में पीएमओ में तैनात मंगेश घिल्डियाल के छोटे भाई शैलेश घिल्डियाल भी शामिल हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में मौके पर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के नाम:

1- शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी)

2- प्रमोद ध्यानी ( उप वन क्षेत्राधिकार )

3- सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान

4- कुलराज सिंह

घायलों के नाम

1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक)

2- डा. राकेश नौटियाल (पशु चिकित्सक, राजाजी नेशनल पार्क)

3- अंकुश

4- अमित सेमवाल (चालक)

5- अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक)

लापता......

1- सुश्री आलोकी (वन्य जीव प्रतिपालक )

वीरभद्र चीला शक्ति नहर पर बड़ा हादसा होने से राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व के अधिकारियों से भरी गाड़ी टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...