Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मेजर ध्यान चंद की स्मृति में तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ।

28-08-2022 12:34 AM

 मसूरी:- 

    मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय बालक व बालिका सिक्स ए साइड स्वं मेजर ध्यानचंद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों की करीब 60 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिसका उदघाटन मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बीएस नेगी ने किया, इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

    मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित 23वीं हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यानचंद स्मृति सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की गई।  इस अवसर पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक रूपचंद गुरुजी ने बताया कि स्वर्गीय ध्यान चंद मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है और उसमें दूर-दूर से टीमें आकर प्रतिभाग करती हैं उन्होंने बताया कि सोमवार को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...