Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

श्री ज्वालामुखी संस्कृत महाविद्यालय विनयखाल में प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न।

30-07-2023 09:33 PM

घनसाली:- 

    टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित ज्वालामुखी संस्कृति महाविद्यालयों के प्रबंधन कार्यकारणी का चुनाव सभी पदों जिसमे अध्यक्ष वीरेंद्र सेमवाल व प्रबंधक गिरीश नौटियाल को चुना गया।  

    कार्यकारणी का निविरोध चुनाव चुनावधिकारी विनोद घिल्डियाल, पर्यवेक्षक गोविंद श्रीवाल द्वारा संपन्न करवाया, प्रबंधन में सह प्रबंधक विष्णु प्रसाद सेमवाल, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत, कोषाध्यक्ष शेलेन्द्र सेमवाल, कार्यकारणी सदस्य अमन दीप भट्ट, अखिलेश भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद शर्मा, सोहन भट्ट को निविरोध चुना गया, नवयुक्त प्रबंधक गिरीश नौटियाल ने बताया कि विद्यालय के भवन को बेहतरीन ढंग से बनाया जाने की रूपरेखा तैयार की जायेगी, उन्होंने बेहतरीन शिक्षण माहौल बनाने की बात कही। इस मौके पर प्रधानचार्य राजेन्द्र प्रसाद गैरोला, महिमानंद भट्ट, हर्षवर्धन भट्ट, शेलेन्द्र बिष्ट, ओमप्रकाश ममगाई, देवी दयाल गैरोला आदि लोग मौजूद रहे। वहीं नव नियुक्त सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता अमनदीप भट्ट ने कहा कि क्षेत्र के एक मात्र संस्कृत महाविद्यालय में तमाम व्यवस्थाओं को टोटा है, विद्यालय भवन से लेकर शिक्षकों की कमी वर्षों से बनी हुई है जबकि अबतक की किसी भी सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि अब निश्चित ही संस्कृत महाविद्यालय के विकास को नई रफ्तार मिलेगी और पठन पाठन की भी बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...