Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

वित्त मंत्री प्रेमचंद और विधायक प्रीतम पंवार ने थत्यूड़ में मनाया सीएम धामी का जन्मदिवस।

17-09-2022 04:15 AM

थत्यूड़, टिहरी:- 

    शहरी विकास, वित्त और टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने थत्यूड़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम कर रही है।

    ब्लॉक मुख्यालय में कार्यक्रम में पहुंचे शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को वितरित किया। मंत्री डॉ अग्रवाल ने ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत कर अपनी समस्याएं भी बताई। उन्होंने सड़क और पॉलिटेक्निक कालेज बनाने की मांग की। 

    मंत्री डॉ अग्रवाल  ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार पर 2025 तक उत्तराखंड को अग्रणी प्रदेश के श्रेणी में लाने के लिए निरंतर काम कर रही है। कहा कि हम सभी का संकल्प होना चाहिए कि देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए काम करें। 

   नोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सीएम धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाने के बाद शनिवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जौनपुर की ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, गीता रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार, खेमराज भट्ट आदि उपस्थित थे।


ताजा खबरें (Latest News)

लोकतन्त्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हों, श्री काशी विश्वनाथ गुरूकुलम में फूलदेई टीम को सम्मानित किया गया।
लोकतन्त्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हों, श्री काशी विश्वनाथ गुरूकुलम में फूलदेई टीम को सम्मानित किया गया। 20-04-2025 05:13 PM

मतदाता शपथ भी दिलाई गई व गुरूगुकुलम के छात्रों ने लोगों से सभी निर्वाचनों में मतदान करने की अपील की।संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी लोकतन्त्र में भागीदारी निभाएं व अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें विषय पर स्...