ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
सितारगंज:-
उत्तराखंड के बड़े राजनैतिक घराने से ताल्लुक़ रखने वाले प्रदेश के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उनको जान से मारने की साज़िश की ख़बर ने आज राजनीतिक हल्के में कोहराम मचा रखा है हालाकि इस खबर के बाद सौरभ बहुगुणा खुद हैरान है। देहरादून के अपने शासकीय आवास पर मीडिया से उन्होंने बातचीत करतें हुए कहा की वह इस बात को लेकर खुद हैरान हैं की कोई उनके लिए साजिश रच सकता है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की मानें तो वो ख़ुद इस बात पर हैरान हैं कि कोई उनके ख़िलाफ़ इस तरह की साज़िश भी रच सकता है मंत्री बहुगुणा ने उनकी सुरक्षा से जुड़े इस गम्भीर मामले मे जानकारी देते हुए बताया कि ये पूरा मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में है वो इसको काफी गंभीरता से ले रहे हैं साथ ही बहुगुणा ने ये भी बताया कि इस मामले में आरोपियों के पास से क़रीब 3 लाख कैश, 2 तमंचे और 6 या 7 बुलेट्स भी बरामद की गई हैं।
ग़ौरतलब है कि इस मामले में मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमा शंकर दुबे ने सितारगंज कोतवाली में 4 आरोपियों के ख़िलाफ़ 121 A, 120 B और धारा 25 जैसी अलग अलग धाराओं में नामज़द मुकदमा भी दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस के आरोपियों को गिरफ्तार किया है इसके पीछे क्या कारण रहे पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला हीरा सिंह से जुड़ा है ऐसा माना जा रहा है कि खनन के कारोबार बंद होने और गेंहू चोरी के मामले में गिरफ्तारी के पीछे हीरा सिंह मंत्री सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानता है और अपनी खुन्नस निकालने के चक्कर में हीरा सिंह ने अपने साथी सतनाम , हरभजन और मोहम्मद अज़ीज़ उर्फ़ गुड्डू के साथ ये साज़िश रची थी इस कड़ी में एक बड़ी दिलचस्प बात है जो सामने आ रही है वो ये कि मुख्य आरोपी हीरा सिंह ने 3 दिन पहले ही मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाक़ात की थी और जैसा मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि ये मुलाक़ात 20 से 25 मिनट तक चली --- राजनीति के गलियारों में ये भी सुबगुबाहट है कि हीरा सिंह ने रेकी की नीयत से मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाक़ात की थी। बहरहाल , प्रदेश का खूफिया तंत्र और पुलिस इस पूरे मामले की बड़ी ही गहनता से जांच कर रही है सच क्या है वो जल्द सबके सामने होगा।
मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिशकर्ता गिरफ्तार।
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा की यूपी के शूटरो से हत्या कराने की योजना का पर्दाफाश हुआ है।पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि उमाशंकर दुवेदी ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस घटना का खुलासा किया है उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है।
उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा कर दिया है नगर के नजदीक ग्राम कोटाफार्म निवासी हीरा सिंह पुत्र चंबा राम पूर्व में गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था हीरा सिंह अवैध खनन भी करता है जो अब बंद हो गया था हीरा सिंह इन सब के पीछे सौरभ बहुगुणा को कसूरवार मानता था ओर बदला लेने की ठान ली थी हीरा सिंह जब गेहूं चोरी में जेल में था उस समय जेल में ही सतनाम सिंह बात की ओर उसने जेल के बाहर हरभजन सिंह के साथ अजीज से मिलने को कहा दोनो से 20 लाख की बात जिसपर 5,70 लाख एडवांस दिए ओर बाकी पैसे काम होने के बाद में देने की बात हुई।कुछ दिनों बाद हीरा सिंह जेल से आने के बाद मंत्री के कार्यक्रमों पर नजर रखने लगा,हीरा सिंह के बयान को अजीज ने सहमति जताते हुए कहा 3 लाख रुपए मां के इलाज में खर्च हो गए। पुलिस ने अजीज से 2 लाख 70 हजार रुपए बरामद कर हीरा सिंह से कार सिफ्ट बरामद की है पुलिस ने खुलासा करते हुए चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...