गोवा होटल में भीषण आग, टिहरी के सतीश राणा की दर्दनाक मौत।
08-12-2025 12:05 PM
टिहरी गढ़वाल:-
गोवा के एक होटल में लगी भीषण आग में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद के चाह गडोलिया निवासी सतीश राणा की हादसे में मौत हो गई। 24 वर्षीय सतीश के निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सतीश के चाचा सोबन सिंह राणा ने बताया कि सतीश चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि एक छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। माता-पिता गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। सतीश ही परिवार की आर्थिक उम्मीद था, जिस वजह से उसकी अचानक मौत से परिवार पर गहरा सदमा लगा है। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम तक सतीश का शव गांव पहुंच जाएगा।
विधायक ने दिलाया सहायता का भरोसा
घटना की जानकारी मिलते ही टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से बात की। उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन पूरी तरह पीड़ित परिवार के संपर्क में है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक व कानूनी सहायता प्रदान करने की मांग की है।