ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली:-
टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज स्थित केमर पट्टी के गनगर गांव में ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा पावन पर्व हरेला महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, समाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना शतप्रतिशत योगदान देने वाले ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल ने प्राकृति के पावन पर्व भी ग्रामीणों के साथ मिलकर हरेला महोत्सव मनाया व ग्रामीणों को पेड़ पौधों से मिलने वाले फायदे गिनाए। प्रधान सुनील सेमवाल ने बताया कि गनगर गांव में ग्रामीणों द्वारा हर वर्ष बसंत ऋतु से तमाम प्रकार के वृक्षारोपण का आयोजन किया जाता है जो जुलाई तक तक चलता रहता है। वहीं आज वृहद वृक्षारोपण के अवसर पर प्रधान सुनील सेमवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के सेकंडों पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर उपप्रधान रेखा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीना जोशी, सरला देवी जोशी, शीला देवी, शांति देवी, आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी, वार्ड सदस्य विजयश्वरी देवी, कस्तूरी देवी, आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...