ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


घनसाली, टिहरी:-
प्रदेश भर में लगातार सड़क दुघर्टनाओं की कई घटनाएं देखने को मिल रही है तो वहीं लोक निर्माण विभाग है कि सड़कों को दुरुस्त करने का नाम नहीं ले रहा है।
बालगंगा तहसील में गुरुवार देर रात्रि को छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर चतियारा गांव में मैक्स वाहन सड़क से एक घर की छत पर गिर गया। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था, जबकि बताया जा रहा है कि वाहन चालक को सिर पर गंभीर चोट आई है। वाहन चालक का नाम मनोज पंवार पता चमियाला गांव बताया जा रहा है।
ग्रामीण केशर सिंह पंवार ने बताया कि छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग की स्थिति काफी खस्ताहाल है, इस सड़क पर जगह जगह दीवारें टूट रखी और गड्ढे पड़े हैं , वहीं मोटर मार्ग पर कही सेफ्टी गार्ड भी नहीं है। वहीं उन्होंने वाहन दुर्घटनाग्रस्त का कारण भी सड़क की टूटी दीवार बताया है। उन्होंने कहा कि खस्ताहाल मोटर मार्ग पर आए दिन कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क की स्थिति में कोई सुधार नही कर पा रहा है।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...