Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

महंगाई से परेशान महिलाओं ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला, बोलीं- अब बस करो, कहां गए अच्छे दिन ?

10-05-2022 05:38 PM


हल्द्वानी

 आम जनता को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद हल्द्वानी में 14 किलो 200 ग्राम वजन वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1020 रुपये तो वहीं कॉमर्सियल सिलेंडर की कीमत 2399 रुपये पहुंच गई है। दिनों दिन बढ़ती महंगाई ने पहले ही घर का बजट बिगाड़ के रखा था, ऐसे में सिलेंडर के दाम बढ़ने से महिलाएं भी खासा नाराज हैं। आज हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर महिलाओं ने गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों के खिलाफ रोष जाहिर किया। इस दौरान महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूतला तक फूंक दिया। और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों का वादा किया था लेकिन अच्छे दिन तो अब सपना बन गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें, रसोई गैस के दाम और जरूरी सामानों के भाव लगातार लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा रहे हैं। ऐसे में मध्यम और निम्न वर्ग का घर चलाना मुश्किल हो गया है। बढ़ती महंगाई से आम आदमी दिनों दिन लाचार होता जा रहा है लेकिन सरकार है कि किसी न किसी बहाने से बेतहासा दाम बढ़ाने में लगी हुई है। महिलाओं ने दो टूक कहा कि अगर सरकार अच्छे दिन नहीं दे सकती तो कम से कम बुरे दिनों की ओर भी जनता को न धकेले।  


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri Garhwal: बालगंगा तहसील के पौनाड़ा में दर्दनाक हादसा, दो की मौत तीन रैफर।
Tehri Garhwal: बालगंगा तहसील के पौनाड़ा में दर्दनाक हादसा, दो की मौत तीन रैफर। 07-04-2025 08:04 PM

ब्रेकिंग टिहरी:- टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के गोनगढ़ पट्टी स्थित पौनाडा के पास दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो की मौत व तीन लोगों को रैफर कर दिया गया है। सोमवार देर शाम दुध्याड़ी देवी दर्शन करने आय...