ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, टिहरी:- तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है। मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि ...


टिहरी:-
भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में आयोजित सदस्यता अभियान के तहत टिहरी जनपद के विधानसभा क्षेत्र घनसाली स्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल के नेतृत्व में बूढ़ा केदार मंडल के बासर पट्टी के विभिन्न बूथों में जन संपर्क कर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने बताया कि देशभर में भाजपा का सदस्यता संगठन महापर्व का आयोजन पिछले दो सिंतबर से जारी है वहीं आज सदस्यता अभियान के तहत बासर पट्टी के चार बूथों पर सैकड़ों लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। वहीं इस दौरान स्थानीय जनता को प्रदेश की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के फायदे भी लोगों तक पहुंचाए है। इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता तेजराम सेमवाल, मंडल महामंत्री प्रदीप जोशी, शिवसिंह असवाल, ओमप्रकाश नौटियाल, दीपक सेमवाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे
घनसाली, टिहरी:- तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है। मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि ...