ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
टिहरी:
टिहरी विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रदेश में भी व अन्य राज्यों में भी इसका श्रेय नरेंद्र मोदी जी को जाता है साथ ही जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का महिलाओं के बीच में जो जनाधार हैं जिस तरह से किसान सम्मान निधि है गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम किया है कोरोना काल में जिस तरह से दवाइयों को घर-घर पहुंचाने का काम किया है और आज कोरोना से लगभग निजात पाने के नजदीक हैं । वहीं किशोर उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्र के प्रश्न जो उन्होंने जैसे पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक की आतंकवाद के खिलाफ वह समाज को बांटने वाले जो लोग होते थे उनको खत्म करने का काम किया ।साथ ही यूपी सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से यूपी के सीएम आदित्यनाथ उन्होंने जिस तरह से कानून व्यवस्था को सुधारने का बहुत बड़ा काम किया है उसका भी बहुत बड़ा असर हुआ है । साथ ही मेरी जीत का श्रेय भी भारतीय जनता पार्टी के परिवार का है मैं भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपना परिवार मानता हूं साथ ही किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी विधानसभा की जनता ने इस बार अहंकार चलने वाले अहंकार को लेकर शुद्धता की राजनीति की है अंकिता सबसे बड़ा योगदान टिहरी के मतदाता का है मतदाता लोकतंत्र का भगवान होता है साथ ही कहा कि मुझे टिहरी के मतदाता पर पूरा भरोसा था कि वहां मुझे अपना प्यार देंगे साथ ही मैंने पहले ही कह दिया था कि हम टिहरी के साथ-साथ प्रदेश में भी सरकार बनाएंगे किशोर उपाध्याय ने कहा कि मैंने कोशिश की थी 2002 में उसमें जनता ने आशीर्वाद दिया था उस समय बिजली पानी सभी की समस्याओं को लेकर मैं लगातार संघर्षरत था और आज मेरा सौभाग्य है कि टिहरी के हर क्षेत्र में सड़क बिजली, कुछ स्कूलों को मैंने हाई स्कूल से इंटर मैंने करवाया नई टिहरी में डिग्री कॉलेज मैं लेकर आया नाम कोई भी अपना लगा ले जिला अस्पताल में टिहरी में लेकर आया आरटीओ ऑफिस में लेकर आया और देश का सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज में में लेकर आया यूनिवर्सिटी लेकर आया नेट रिजल्ट टिहरी शहर जब शिफ्ट हो रहा था उस समय कुछ लोग पानी के अभाव में शहर छोड़े थे तो उस समय होशियार ताल पंपिंग योजना और अन्य पंपिंग योजनाएं मैं लेकर आया लेकिन मैं उस समय उनका प्रचार-प्रसार नहीं कर पाया जिस कारण मैं आगे नहीं बढ़ पाया उपाध्याय समस्याओं को दूर करने का काम किया था किशोर उपाध्याय ने साथ ही पुनर्वास के मुद्दे को लेकर कहा कि यह सबसे बड़ी गलती उस समय नगरपालिका की है जब मैं टिहरी में पुनर्वास चल रहा था और कुछ समय नगर पालिका ने नेट की शहर को अपने हैंडोवर ले लिया जबकि उस समय यहां पर कुछ भी विकास कार्य नहीं हुए हैं जबकि नियम था कि नेट की शहर में सारी व्यवस्थाएं पुनर्वास विभाग के द्वारा ठीक कर दी जाएंगी जैसे पुराने टिहरी में स्थिति लेकिन नगरपालिका ने दिल्ली के द्वारा पुनर्वास विभाग द्वारा शहर को हैंड ओवर करने पर यहां समस्याएं उत्पन्न हो गई थी किशोर उपाध्याय ने उस समय इसका विरोध किया लेकिन किशोर उपाध्याय ने कहा कि मेरे द्वारा विरोध करने के बाद भी मेरी नहीं चली और पुनर्वास नीति की शहर नगरपालिका के हैंड ओवर हो गया किशोर उपाध्याय शिक्षा के क्षेत्र में आर एस एस के द्वारा किए जा रहे जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे से शिक्षा के कार्य में बहुत अच्छा काम कर रही है यहां पर जो हमारे शिशु मंदिर विद्या मंदिर हैं वहां बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं किशोर उपाध्याय से जब यह पूछा गया कि क्या आप भाजपा सरकार में मंत्री बनेंगे तो उन्होंने बताया कि अगर मैं 2012 का चुनाव नहीं हारता तो मुख्यमंत्री बन जाता है अगर मैं 2012 का चुनाव अपनी गलती से नहीं हारता तो मैं उस समय मुख्यमंत्री बन गया होता, उस दौरान मुझे सबने अभिमन्यु की तरह देखकर मार दिया किशोर उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री बाद की बात है सबसे बड़ा मुख्य मुद्दा बेरोजगारी का है उसे हम को दूर करना है और उस बेरोजगारी को दूर करने में सबसे बड़ी भूमिका टिहरी बांध की झील आराम से दूर कर सकती है साथ ही कहा कि स्थानीय स्तर पर सोसाइटी बनाकर स्थानीय लोगों को रोजगार किया जा सकता है साथ ही जब टिहरी झील का पानी कम होता है उस दौरान टिहरी झील के आसपास रेत बजरी रेत आदि को स्थानीय लोगों को देने का काम किया जाना है किशोर उपाध्याय ने कहा कि कि हमने बहुत बड़ी गलतियां कर रखी हैं अगर 2016 में यहां के विधायक राज्यसभा सांसद जाने में बेवजह मेरी विरोध नहीं करते तो उस समय टिहरी के साथ उत्तराखंड की राजनीति कुछ और ही होती और हमारा दुर्भाग्य यह है कि सब लोगों को समझना चाहिए हमेशा कोई नहीं रहता है जबकि मेरी हमेशा उपेक्षा होती रही थी साथ ही कहा कि टिहरी में मां गंगा का सभी लोगों पर अपना आशीर्वाद है और हम खुद अपना जीवनी नहीं बता पा रहे हैं साथ ही कहा कि आज तक उत्तरकाशी से राज्यसभा सांसद क्यों नहीं गया यह कोई नहीं बता सकता इसलिए इस पर सोचने की जरूरत है और अगर इस पर चिंता नहीं करेंगे तो आने वाले समय में आने वाली पीढ़ी के लिए का नुकसान करेंगे किशोर उपाध्याय से पूछा गया कि आपकी पसंद का सीएम कौन है तो उन्होंने बताया कि मैं भारतीय जनता पार्टी का आभारी हू और मैंने टिकट नहीं मांगा आज तक टिकट नहीं मांगा मैं दावे के साथ कहता हूं कि मैंने 1985 में मैंने डिसाइड किया टिहरी वाला और देवप्रयाग वाला मैंने डिसाइड किया उस समय मुझे कहा गया था कि चुनाव लड़ो लेकिन मैंने मना किया चारबार मुझे कांग्रेस ने टिकट दिया तो वह अपने आप दिया मैंने तब भी टिकट नहीं मांगा और इस बार भी मैंने टिकट नहीं मांगा और जब उनसे यह पूछा गया है कि आप पर आरोप लगे हैं कि आपने ₹100000000 में टिकट खरीदा तो उसका जवाब उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुझ पर यह आरोप लगाया है मैंने उन्हें एक नोटिस भेजा है और इस तरह के अनर्गल आरोप किसी पर नहीं लगाने चाहिए उनको नोटिस भेजा है वह सार्वजनिक या माफी मांगे या फिर उन पर लीगल एक्शन वह तैयार हैं और मैं इस बार मेरे साथ जिस तरह से व्यवहार किया कांग्रेस ने जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया और भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से मुझे टिकट दिया और अपने सारे संसाधन भी लगाए और जिन लोगों ने मेरे लिए काम किया मैं उनका ऋणी हो गया हूं किशोर उपाध्याय ने कहा कि 45 साल और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2002 में मैं या उससे पहले मैं नहीं होता तो टिहरी में कांग्रेस की एक सीट नहीं होती और कांग्रेस को मैंने यहां पर खड़ा किया किशोर उपाध्याय उत्तराखंड आंदोलन खड़ा किया था और उत्तराखंड हरीश रावत के लिए किशोर उपाध्याय ने कहा कि हरीश रावत को 2000 में रातों-रात रात को रात में डिसीजन चेंज करवा कर अध्यक्ष बनवाया और उन्होंने सबके सामने कहा कि अगर किशोर उपाध्याय नहीं होता तो मैं अध्यक्ष नहीं बन पाता लेकिन लोग भूल जाते हैं काम को वहां कोई अच्छी बात नहीं है मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह विशेषाधिकार होता है विधायकों का और यह विशेष अधिकार होता है शीर्ष नेतृत्व का और पार्टी हाईकमान जो निर्णय लेगी वह किशोर उपाध्याय को मान्य होगा
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...