भिलंगना ब्लॉक में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मेधावी खिलाड़ियों का सम्मान, क्षेत्र के उभरते सितारों ने बढ़ाया मान।
16-11-2025 08:20 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
विकासखंड भिलंगना क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान करने हेतु एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन मंजाड़ी रिसॉर्ट में किया गया। यह कार्यक्रम मंजाड़ी स्पोर्ट्स एकेडमी मुयालगांव नैलचामी के संस्थापक बद्री प्रसाद अंथवाल के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें उन सभी खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2024–25 में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह एवं भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में क्षेत्र के दर्जनों उभरते खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें कई प्रतिभाओं ने अलग-अलग खेलों में पदक जीतकर अपनी काबिलियत साबित की है।
आयोजकों ने कहा कि भिलंगना क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल मंच, अवसर और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि ऐसे कार्यक्रम न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेलों की ओर प्रेरित करते हैं।
समारोह में कु० राखी, जितेन्द्र, प्रिंस बिष्ट, पियुष रमोला, प्रिया रावत और सिया सेमवाल सहित कई मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के माता-पिता, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार जताया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सभासद अरुण रतूड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन नौटियाल, प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह चौहान, भिलंगना खेल समन्वयक उपेंद्र मैठाणी, प्रधान जखन्याली शांति गैरोला, जसपाल मियां, जयवीर रौथाण, राकेश लेखवार, संजय गुसाई, हेमराज नेगी, दिनेश बिष्ट, विपिन रावत, आशीष कठैत, सुचिता कठैत, दिव्या राणा, रामचंद्र शाह, राजकमल सागर, प्रदीप भारती, नारायणी देई, युद्धवीर पुण्डीर, विजय राज मियां, भगवती प्रसाद टम्टा, शिव सिंह रावत तथा घण्डिलधार विद्यालय की पूरी टीम उपस्थित रही।