ताजा खबरें (Latest News)
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...
टिहरी:-
रिपोर्ट: पंकज भट्ट - दीपावली का त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। वहीं टिहरी के मान्दरा प्रवासियों ने कुछ इस तरह दिवाली बग्वाल मनाई, देखिए पूरी रिपोर्ट।
उत्तराखंड के पहाड़ी जनपद एक तरफ पलायन की मार झेल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वीरान होते गांव में त्योहारों के मौके पर रोनक दिखने लगी है। टिहरी जनपद के मान्दरा गांव भी पिछले दो दशकों से पलायन की गहरी मार झेल रहा है। गांव में 90 प्रतिशत लोगों ने पलायन कर दिया है, लेकिन दीपावली के अवसर एक दर्जन से अधिक प्रवासी युवाओं ने गांव पहुंचकर पौराणिक रीति रिवाजों के अनुसार भैलो खेलकर दिवाली बग्वाल मनाई। दूर विदेश जापान से पहुंचे सूरजमणी नौटियाल और दीपक रतूड़ी ने बताया कि मान्दरा गांव में काफी पलायन हो गया है, जबकि विगत कुछ वर्षों से प्रवासी युवा गांव को त्योहारों के अवसर पर गुलजार करने की कोशिशों में लगे हैं, जबकि काफी हद तक युवा गांव की रुख कर रहे हैं।
वहीं उत्तराखंड सरकार में पलायन आयोग के सदस्य रामप्रकाश पैन्यूली ने भी गांव के प्रवासी युवाओं की जमकर सराहना करते हुए कहा कि टिहरी जनपद का मान्दरा गांव पलायन की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। जबकि विगत वर्षों से प्रवासी बढ़ चढ़कर कर दीपावली और ग्रामोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मना रहे जो सुखद संकेत है।
दीपावली के अवसर पर लोग देश विदेशों से अपने घरों में जाते हैं। वहीं विगत वर्षों से उत्तराखंड के पहाड़ी जनपद त्योहारों में भी सुन सान नजर आते हैं, सरकार पलायन रोकने के लाख दावे तो कर रही है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आता है, मान्दरा की तरह अन्य गांवों के प्रवासी भी भैलो बग्वाल मानाने गांव पहुंचे हैं आखिर ये गांव फिर कब इंसानों गुलजार होंगे, टिहरी से पंकज भट्ट की स्पेशल रिपोर्ट।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...