Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पलायन निवारण आयोग, जनसंवाद गांव की ओर।

15-06-2023 07:07 AM


पलायन निवारण आयोग और ग्रामीण जनसंवाद गोष्ठी

घनसाली:- 

श्री गौरीशंकर मंदिर भिगुन में उत्तराखंड पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष श्री एस एस नेगी श्री गजराज सिंह चांदनी आयोग सदस्य श्री रामप्रकाश पैन्यूली जी और बिकास खण्ड भिलंगना के खण्ड बिकास अधिकारी श्री सतीश चन्द्र बडोनी तथा उद्यान , कृषि , पशुपालन, तथा बिकास खण्ड भिलंगना के ग्राम बिकास अधिकारी,के अलावा अनेक अधिकारी कर्मचारी इस बैठक में सम्मिलित हुए अपरबालगंगा घाटी के समस्त ग्राम पंचायत प्रधान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य नागरिक तथा मातृशक्ति उपस्थित रहे प्रथम परिचय के तदोपरांत माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट के बाद पलायन निवारण आयोग सदस्य श्री रामप्रकाश पैन्यूली जी ने आयोग की कार्यप्रगति विवरण एवं पलायन निवारण आयोग द्वारा किया जा रहा जनसंपर्क का हेतु बैठक में रखा और क्षेत्रीय जनसमस्याओं से माननीय उपाध्यक्ष जी को अवगत कराया कि यहां का बिकास गंगोत्री त्रिजुगीनारायण प्रस्तावित मोटर मार्ग के निर्माण से भी क्षेत्र की मांग से हो सकता है क्योंकि बीच में अनेक प्रसिद्ध देवस्थान ,हट और चिट्ठियां है जिसमें पैदल यात्रा के कालखंड में यात्रियों के रैन बसेरे हुआ करते थे और स्थानीय लोगों का रोजगार सृजन होता था मां,ज पा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि जी ने कहा डिग्री कॉलेज की व्यवस्था गंगोत्री भटवाड़ी , बूढ़ा केदार ,तिनगढ,बिनकखाल हटकुणी ,घुतु, त्रिजुगीनारायण मोटर मार्ग बहुप्रतीक्षित मांग है इसके निर्माण से यात्रा दूरी भी कम होगी और सीमा सुरक्षा की तथा रोजगार की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण कदम रहेगा नवयुवक श्री शैलेश शास्त्री योगाचार्य जी ने आचार्य अपनी वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो भी पेपर देते हैं उसकी जब लीक होने की सूचना मिलती है तो अन्तःकरण रो उठता है कि रातों रात की मेहनत पलभर में खत्म हो जाती है श्री बिष्णु प्रसाद सेमवाल भृगु जी ने कहा कि उत्तराखंड में हर गांव में अपनी सिविल भूमि में पैतृक खेतों ,डोलबिट्टों में औषधीय पौधे जैसे दारु हल्दी ,वच,तिम्बरु,इन्द्रारायण, देवदार , चीड़ आदि पेड़ हैं तो उसको काटने तथा विदोहन की अनुमति उसे नहीं मिलती है क्योंकि जड़ी बूटी शोध संस्थान,वन बिभाग और राजस्व विभाग का संयुक्त निरीक्षण करवाने में महिनों लगने पर भी अनुमति नहीं मिल पाती अनेक लोगों ने अपनी बुलन्द आवाज में कहा कि हमने जो यहां जल जंगल का संरक्षण किया उसके प्रति फल हमें नमामि गंगे ,टी एच ,डी सी और सरकार रॉयल्टी दे क्योंकि वन सुरक्षा में मातृशक्ति के द्वारा वन रक्षण चौकीदार अपने वित्त पोषण पर किया गया भिगुन की मातृशक्ति ने आरक्षित 15वर्गकिलोमीटरके लिए चौकीदार की मांग की वहीं शिक्षित नौजवानों ने विस्लरी प्लांट लगाने हेतु सहायता की मांग की समापन में पलायन निवारण आयोग उपाध्यक्ष श्री एस एस नेगी जी ने अपने बिचार व्यक्त करते हुए कहा कि पलायन निवारण आयोग का मूल हेतु लोगों की समस्याओं से सरकार और स्थानीय प्रशासन से बिचार बिमर्श करना है सारे काम सरकार नहीं कर सकती उत्तराखंड नवसृजित राज्य होने से उसके आर्थिक संसाधन हिमाचल प्रदेश की तरह नहीं अपितु सीमित साधन है श्री नेगी जी ने खुशी जताई कि इस घाटी में अभी पलायन की उतनी अधिकता नहीं जितनी पौड़ी आदि में है खण्ड बिकास अधिकारी श्री सतीश चन्द्र बडोनी जीने सभी लोगों को बिश्वास दिया कि मेरे स्तर पर जो होगा उस समस्या का समाधान करुंगा बैठक में श्री प्रदीप जोशी क्षेत्र पंचायत सदस्य चानी बासर प्रधान ग्राम पंचायत कुण्डियाली , ग्राम पंचायत कोट श्री राजेन्द्र लेखवार ग्रामोदय सहकारी समिति लि सचिव श्री अनिल भट्टभा ज पा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री गिरीश चंद्र नौटियाल प्रधान ग्राम पंचायत सौला प्रधान, ग्राम पंचायत भिगुन श्रीमती रीना देवी ग्राम पंचायत तोली श्री रमेश सिंह जिरवाण,  गजेन्द्र सिंह बंगुडा ग्राम पंचायत जखाणा शुभम सेमवाल, महावीर प्रसाद सेमवाल देवीप्रसाद नौटियाल के अलावा अनेक ग्रामीण जन बैठक में उपस्थित रहे और बिचार व्यक्त किए।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...