Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जिला रोजगार सृजन केन्द्र का मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया शुभारंभ ।

08-12-2022 04:00 AM

देहरादून:-

स्वावलंबी भारत अभियान

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जिला रोजगार सृजन केन्द्र का मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया शुभारंभ 

स्वावलम्बी बनाने में मदद करेगा रोजगार सृजन केंद्र - सौरभ बहुगुणा

    स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित, सहयोग एवं मार्गदर्शन करने के लिए देहरादून जिले के जिला रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना श्री गोवर्धन सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर कॉलेज में की गई।

    विद्या मन्दिर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गुरुदेव सिंह वार्नेय जी, स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक श्री सुरेंन्द्र सिंह जी के द्वारा रिबन काट के किया गया। 

   मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा जी ने कहा कि भारत वैदिक काल से रोजगार संपन्न रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं जैसे कि टूरिज्म के कार्य, होटल व्यवसाय या अनेक हस्तशिल्प जो कि हमारे पुराने व्यवसाय है। हमें अपने पुराने व्यवसायों की ओर लौटना होगा।

    उन्होंने कहा कि आज के युवा को आवश्यकता है कि वो रोजगार देने वाले बने, विभिन्न प्रकार के कार्य जिनकी आज हमारे समाज को है आवश्यकता है उनमे बाहर के लोग आकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, इसके लिए यहां के युवाओं को सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है जिसे अपना कर हमें स्वावलम्बी बनना है... कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जी ने स्वाबलंबी भारत अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा की स्वावलम्बी बनाने में रोजगार सृजन केन्द्र निश्चित ही मदद करेगा तथा उन्होंने इस अभियान के लिए संघ के विभिन्न संगठनों का भी आभार व्यक्त किया। 

    इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ दुर्गेश पन्त जी महानिदेशक यूकोस्ट द्वारा बताया गया कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए तथा स्थानीय उत्पादों के कारोबार को बढ़ाने के लिए युवाओं द्वारा इन्हें अपनाया जाए। कार्यक्रम में पधारे पलायन निवारण आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली जी द्वारा विभिन्न स्वरोजगार की योजनाओं के विषय में बताया गया। 

    कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के प्राण संयोजक सुरेन्द्र सिंह द्वारा स्वयं के प्रयासों से पढ़ाई के साथ स्वरोजगार अपनाने के लिए आईटीएम संस्थान के विद्यार्थी तथा नौकरी को छोड़ कर स्वरोजगार को अपनाने के लिए और विशंभर नाथ जी को सम्मानित भी किया गया। 

    कार्यक्रम का संचालन स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रांत समन्वय दरबान सिंह सरियाल द्वारा किया गया । । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरदार गुरुदेव सिंह वार्नेय द्वारा युवाओं और कार्यक्रम में पधारे महानुभावों को अनेक शब्दों के उदाहरण देते हुए बताया गया कि जिस कार्य में आपका मन हो उस पर ध्यान केंद्रित करके आगे बढ़ना है इसी में आपका भविष्य सुरक्षित होगा और आपको सफलता मिलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रिंस यादव, सरिता नेगी, धर्मेंद्र चौहान, भुवन विक्रम डबराल, सुनील मेहता, प्रीति शुक्ला, विद्या बिष्ट, प्रवीण ममगाई, कमल गुप्ता, प्रवीण पुरोहित, क्रांति कुकरेती, सतपाल रावत, मधुसूदन जोशी, आधार वर्मा, दीपक गैरोला, दीपाली सहित संघ के विभिन्न अनुसांगिक संगठन के अनेकों कार्यकर्ता तथा विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...