आरगढ़ गोनगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष सीट को लेकर फैलाया जा रहा भ्रमक प्रचार प्रसार - प्रियंका बसन्वाल
22-07-2025 10:40 PM
घनसाली, टिहरी-
प्रदेश भर में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने अपनी आखिरी ताकत झोंक दी है। वहीं टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित वार्ड 26 दल्ला (आरगढ़ गोनगढ़) में तीन प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका बसन्वाल ने क्षेत्र में कुछ लोगों पर भ्रमक प्रचार प्रसार का आरोप लगाया है, प्रियंका बसन्वाल ने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र में तरह तरह के गलत हथकंडे अपनाए जा रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में भ्रमक खबर फैलाई जा रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट ओबीसी हो रही है, उन्होंने कहा कि अभी इस तरह की कोई भी खबर सरासर ग़लत है व क्षेत्र के लोगों से वोट हड़पने की ये बड़ी साज़िश की जा रही है, प्रियंका बसन्वाल ने आरोप लगाया कि एक प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र में अत्य धुंध शराब परोसी जा रही है जिससे नाबालिग युवाओं से लेकर बुजुर्गों को भी जबरदस्ती नशे की तरफ धकेला जा रहा है।
वहीं उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों की पार्टी का ही कोई स्थाई नहीं है कि कब किस पार्टी में रहे और कब किस पार्टी में उन्होंने कहा कि जो लोग जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट ओबीसी की बात कर रहे हैं वो पहले क्षेत्र के लोगों को ये भी स्पष्ट कर दें की वो अध्यक्ष पद का चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे। उन्होंने आखिरी में कहा कि आरगढ़ गोनगढ़ की जनता बहुत सौम्य और समझदार है यहां की जनता आया राम गया राम की बजाय स्थाई सदस्य चुनने जा रही है और प्रियंका बसन्वाल को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।