ताजा खबरें (Latest News)
रिपोर्ट -नवीन नेगी ऋषिकेश -राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्कड़घाट ब्लॉक डोईवाला में शिविर के समापन पर बच्चों को योग...
घनसाली:-
नगर पंचायत घनसाली में नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर दिया।
शनिवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत घनसाली में भाजपा ने विधायक शक्ति लाल शाह व चुनाव प्रभारी सुभाष रमोला की मौजूदगी में घनसाली नगर के होटल श्रीराम में चुनावी कार्यालय का पूजा अर्चना के साथ विधिवत उद्घाटन कर चुनावी सभा और घनसाली बाजार में रैली का आयोजन किया गया।
विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित भाजपा जीत के विजन में लगने जा रही है, वहीं उन्होंने कहा कि सभी रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने में हम सफल हुए हैं अब किसी की कोई नाराज़गी नहीं है, निश्चित ही भाजपा घनसाली में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने जा रही है।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद चुनाव प्रभारी सुभाष रमोला ने कहा कि घनसाली में सभी अच्छे कार्यकर्ता और अच्छे नेता हैं जिस कारण चुनावी दावेदारी कर रहे सात में छः लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है अब हमारा सिर्फ एक प्रत्याशी मैदान में है और हम बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं वहीं उन्होंने घनसाली में तमाम मूलभूत सुविधाओं को जोड़ा जाएगा और केंद्रीय विद्यालय को लेकर आश्वासन दिया कि घनसाली बहुत बड़ा क्षेत्र है यहां बीच सेंटर में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होगी जिसके लिए सभी लोग प्रतिबद्ध है।
भाजपा प्रत्याशी आनंद बिष्ट सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी रीति नीति है कि हम सभी कार्यकर्ताओं को विधिवत पूजा अर्चना के साथ करते हैं जबकि चुनाव को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में खूब जोश देखा जा रहा है वहीं उन्होंने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत में अनेकों मुद्दे हैं जिनका धरातल पर सभी लोगों के सुझाव लेकर हल निकाल जाएगा और प्रदेश में घनसाली को सर्वश्रेष्ठ नगर पंचायत बनाया जाएगा।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रशासक बसुमति घणाता, चंद्रकिशोर मैठाणी, परमवीर पंवार, हयात कंडारी, दिनेश गुसाईं, डॉ नरेन्द्र डंगवाल, साहब सिंह कुंमाई, विजेंद्र गुसाईं, तेजराम सेमवाल, ममता नौटियाल, केदार बर्थवाल, जयवीर मियां, अनूप बिष्ट, रुकम लाल राही, कृतिराम थपलियाल, ओमप्रकाश भुजवाण, सुरेन्द्र रावत, गोविंद बडोनी, अजीत नेगी, आशुतोष बिष्ट, राजेश मिश्रवाण, हरीश उनियाल, राजीव गुसाईं, अनीता श्रीयाल, उषा नेगी, सुनीता बर्तवाल, मथुरा देवी, बुद्धि देवी, कृष्णा गैरोला, मीना अंथवाल, लक्ष्मी नेगी, वीना पंवार, इंदू डंगवाल, सरिता उनियाल, प्रमिला बिष्ट आदि सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।
रिपोर्ट -नवीन नेगी ऋषिकेश -राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्कड़घाट ब्लॉक डोईवाला में शिविर के समापन पर बच्चों को योग...