Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri News- विधायक किशोर उपाध्याय ने किया कैरियर काउसंलिंग व पुस्तकालय का उद्वघाटन।

20-06-2023 09:54 PM

चम्बा, टिहरी:- 

ग्राम पंचायत गुल्डी विकास खण्ड चम्बा में कैरियर काउसंलिंग एवं पुस्तकालय का उद्वघाटन विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने किया। इस बात की जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखण्ड चम्बा की ग्राम पंचायत गुल्डी के पंचायतघर में एक पुस्तकालय का उद्वघाटन कल दिनांक 19 जून 2023 को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया। उद्वघाटन के शुभअवसर पर मा. विधायक ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कैरियर काउसंलिंग एवं इस पुस्तकालय में उत्तराखण्ड ही नही अपितु सम्पूर्ण भारत की किसी भी परीक्षा सम्बन्धी तैयारियां हेतु पुस्तकें हैं जिससे क्षेत्र के युवा पीढी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय से यहां के बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारी मिलने के साथ ही ज्ञानवर्धक तथा सभी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए समय-समय पर नई पुस्तकें भी रखी जायेंगीं। जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण महिला द्वारा पुस्तकालय का नाम शहीद सरदार बहादुर नत्थू सिंह के नाम पर रखने की मांग की गई जिस पर ग्राम वासियों द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया जिस पर मा. विधायक द्वारा हस्ताक्षर भी किये गये।

कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य कोट दर्मियान सिंह सजवाण एवं गुल्डी राजवीर सिंह, प्रधान गुल्डी परमजीत सिंह सजवाण, पूर्व प्रधान सोहनवीर सिंह सजवाण, सुशाील बहुगुणा, सन्दीप रावत, जसपाल, महिपाल सजवाण, देवकी सजवाण, रूकमा सजवाण, अमर सजवाण, मनवर सिंह सजवाण व देव सिंह सजवाण सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...