Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विधायक शाह की प्रेसवार्ता: पिलखी- बेलेश्वर में स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ेंगी, सीएम धामी ने दी उप जिलाचिकित्सालय की मंजूरी

19-11-2025 08:46 AM

टिहरी भाजपा कार्यालय में घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। यहां 9 डॉक्टर सहित कुल 36 पद भी सरकार ने सृजित किए हैं अस्पताल के उच्चीकृत होने से भिलंगना सहित जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।

मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि क्षेत्र की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर है। लंबे समय से पीएचसी पिलखी को सीएचसी बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे। बीते दिवस इसका विधिवत शासनादेश जारी हो गया है। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य केंद्र धन सिंह रावत ने इसके लिए विशेष प्रयास किए। जल्द ही पिलखी अथवा बेलेश्वर को उपजिला चिकित्सालय में उच्चीकरण किया जाए, इसे भी सीएम घोषणा में शामिल किया है।

पिलखी में सीएचसी के भवन निर्माण को 14.83 करोड़ जारी किए गए हैं

उच्चीकरण के बाद सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। कहा कि बेलेश्वर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन डॉ. शिव प्रसाद भट्ट की तैनाती की गई है। माह के पहले वीरवार को अल्ट्रासाउंड करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट, बाल और स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। थालाधार में जल्द ही पीएचसी खोली जाएगी। गत माह दो महिलाओं की प्रसव के बाद हुई मौत पर उन्होंने गहरा दुख जताया।

उन्होंने पिलखी और घनसाली में चल रहे आंदोलन को खत्म करने की मांग की। इस मौके पर मंडलध्यक्ष विजय कठैत, पूर्व प्रमुख सुनीती देवी, जिला उपाध्यक्ष राम लाल नौटियाल, रामकुमार कठैत, आनंद नेगी, जयेंद्र पंवार, राजेंद्र डोभाल मौजूद थे।

पीएचसी पिलखी उप जिला अस्पताल बनेगा, मुख्यमंत्री धामी ने दी मंजूरी

घनसाली क्षेत्र के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पिलखी को अब उप जिला अस्पताल (Sub-District Hospital) के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह के आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ज्ञात हो कि लंबे समय से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर आंदोलन जारी था। स्थानीय लोग पिलखी अस्पताल को उप जिला अस्पताल बनाने की मांग पर अड़े थे। इससे पहले सरकार ने पिलखी PHC को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में उच्चीकृत करने का फैसला लिया था, लेकिन आंदोलनकारियों ने इसे अपर्याप्त बताया।

लगातार दबाव और जनभावनाओं को देखते हुए विधायक शाह ने मुख्यमंत्री से पुनः आग्रह कर अस्पताल को उप जिला अस्पताल का दर्जा दिलाने का अनुरोध किया। भूमि उपलब्धता के अनुसार मुख्यमंत्री धामी ने अब इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का रास्ता खुल गया है।


ताजा खबरें (Latest News)

उत्तराखंड के Detective Dev को मिला राष्ट्रीय सम्मान CAPSI APDI ने चेन्नई सम्मेलन में दिया India Best Detective, Badge of Honour
उत्तराखंड के Detective Dev को मिला राष्ट्रीय सम्मान CAPSI APDI ने चेन्नई सम्मेलन में दिया India Best Detective, Badge of Honour 18-11-2025 10:10 PM

देहरादून, वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से उत्तराखंड के प्रसिद्ध अन्वेषक देवव्रत पुरी गोस्वामी, जिन्हें Detective Dev के नाम से जाना जाता है, को देश के सुरक्षा और जांच क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में स...