Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विधायक शक्ति लाल ने क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सचिव से की मुलाकात।

16-09-2025 05:59 PM

घनसाली, टिहरी:-

    क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने मंगलवार को सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विधायक शाह ने विशेष तौर पर पीएचसी पिलखी एवं सीएचसी बेलेश्वर की दयनीय स्थिति पर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि दोनों अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को प्राथमिक उपचार तक सीमित रहना पड़ता है। गंभीर रोगियों को मजबूरीवश देहरादून या श्रीनगर जैसे दूरस्थ शहरों की ओर रेफर किया जाता है। पहाड़ी क्षेत्रों से बीमार लोगों को एम्बुलेंस या निजी वाहनों से घंटों का सफर तय करना पड़ता है। विधायक शाह ने तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग उठाई और कहा कि यदि सरकार शीघ्र पहल करे तो हजारों ग्रामीणों को अपने घर-आँगन के पास ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने अस्पतालों में आवश्यक संसाधन, आधुनिक उपकरण व जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। जनप्रतिनिधि के रूप में शाह लगातार क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को लेकर सक्रिय रहे हैं। सड़कों, शिक्षा और पेयजल से संबंधित समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में उनका यह कदम क्षेत्रीय जनता के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।

    स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश ने विधायक की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जबकि महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा पत्र संख्या-2प/रा०पु०/122/2018/6607, दिनांक 18.03.2025 द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव के क्रम में डा० शिव प्रसाद भट्ट, जनरल सर्जन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलेश्वर, टिहरी गढ़वाल स्थानान्तरित सामु० स्वा० केन्द्र थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल की तैनाती संशोधन सामु० स्वा०के० बेलेश्वर, टिहरी गढ़वाल में तैनात किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके लिए क्षेत्रीय जनता ने विधायक शाह का धन्यवाद किया। 


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।
टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन। 20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...