Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर विधायक विनोद कंडारी ने ली बैठक, अधिकारियों को लगाई फटकार।

17-08-2023 03:41 PM

नई टिहरी:- 

 देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी भी मौजूद रहे।

जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डिग्री कॉलेज कैम्पस नैखरी हेतु आवश्यकतानुसार भूमि स्थानान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान विधायक देवप्रयाग द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत की रेलवे, जीवीके कम्पनी, पेयजल, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग से संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिनका समाधान कर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश गये।

जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय विधायक की सी.एच.सी. कीर्तिनगर व सी.एच.सी. हिन्डोलाखाल में अल्ट्रासाउण्ड व एक्स-रे मशीन लगाकर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने, स्वास्थ्य चैकिंग कैम्प लगाने तथा चिकित्सालय के वाहनों हेतु वाहन चालक उपलब्ध कराये जाने की मांग पर सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देेते हुए रोस्टर वाइज अल्ट्रासाउण्ड मशीन चलाने, शिविर लगाने तथा वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। चौरास-नैथाणा पुल पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी द्वारा रेलवे के अधिकारी को विद्युत व्यवस्था करने के साथ ही धूल उड़ने पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कुछ स्कूलों में छत टपकने पर तथा जीवीके कम्पनी द्वारा प्रभावित गांवों को अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को शीघ्र इस्टीमेट उपलब्ध कराने तथा एसएलओ को भूमि मुआवजा का नियमानुसार भुगतान करने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने लक्षमोली पम्पिंग पेयजल योजना निर्माण में आ रही दिक्कतों के चलते रिवर चैनेलाइजेशन करने, श्रीनगर-सुमाड़ा में जीवीके कम्पनी के कारण पानी की दिक्कत, ग्राम पंचायत मंगसू, मढ़ी, थापली में जीवीके नहर के दोनों ओर सड़क निर्माण का कार्य, रा.उ.मा. विद्यालय मलेथा एवं लक्ष्मोली का भवन निर्माण, राजकीय इण्टर कॉलेज बागवान का भवन निर्माण, मलेथा व लक्षगोली में सीलर हाई मार्स लाईट लगाने, निर्माणाधीन रेवले स्टेशनों के पास रास्तों का निर्माण, देवली में घेरबाड़, मलेथा गांव की सिंचाई नहर ठीक करने, घिल्डियालगांव में रास्ता निर्माण का कार्य शीघ्र करने, ग्राम पंचायत पन्तगांव में रा.प्रा. विद्यालय पन्तगाव की सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य करवाये जाने, ग्राम लक्ष्मोली में स्वीकृत राजीव गांधी सेवा केन्द्र को इसी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत अन्य गांव में निर्माण करवाये जाने की अनुमति दिये जाने, मलेथा/बागापाणी/नैथाणा में शमासान घाट आदि की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पन्त, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल सहित सिंचाई, जल निगम, जल संस्थान, रेलवे के अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...