घनसाली में भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल, सभी विभागों ने दिखाई त्वरित तत्परता
15-11-2025 03:37 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
घनसाली में भूकंप से संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशासन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, विद्युत, पुलिस व अन्य विभागों ने समन्वित रूप से अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल का संचालन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया गया, जिसमें भूकंप आने की स्थिति को वास्तविक रूप देकर रेस्क्यू और राहत कार्यों का अभ्यास कराया गया।
मॉक ड्रिल ऑब्जर्वर कविंद्र सजवाण ने बताया कि अभ्यास के दौरान बहुमंजिला आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने की काल्पनिक स्थिति बनायी गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई, जहां से दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इसके अलावा भूकंप के कारण दो पशुओं के मलबे में दबने की स्थिति भी बनाई गई। स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुँचकर तुरंत रेस्क्यू किया और पशुओं को आवश्यक दवाइयाँ प्रदान कीं। भूकंप के प्रभाव में दो बिजली के पोल गिरने का परिदृश्य भी रखा गया। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम ने पहुँचकर बिजली आपूर्ति बहाल की और सुरक्षा व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं।
मॉक ड्रिल में क्षेत्र के सभी विभागों की सक्रियता और आपसी समन्वय का मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तहसीलदार हरीश जोशी रहे, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की और टीमों को निर्देशित किया। अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई, विभागीय समन्वय और जन सुरक्षा सुनिश्चित करना था। प्रशासन ने बताया कि ऐसे अभ्यास भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी शिवप्रसाद गैरोला, कोतवाल अजय जाटव, खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा, ईई आशीष बहुगुणा, आलोक कुमार, भगवती प्रसाद पुरोहित, महेशा शाह, दिनेश नाथ, महक सैनी, गरविन भट्ट सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।