Udham Singh Nagar News: बिस्किट का लालच देकर नाबालिग दिव्यांग से छेड़छाड़।
06-04-2023 10:09 PM
किच्छा, उधम सिंह नगर:-
उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में नाबालिक दिव्यांग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़िता की मां के द्वारा किच्छा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने अब पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिक दिव्यांग बेटी घर के पास दुकान पर सामान लेने गई थी।
आरोप है कि दुकानदार के द्वारा उसकी बेटी को बिस्कुट का लालच देकर अपने साथ अंदर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है, वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि महिला के द्वारा दी गई तहरीर में नाबालिक बेटी से दुकानदार द्वारा बिस्किट का लालच देकर नाबालिग दिव्यांग पर छेड़-छाड़ का आरोप लगाया गया है, वहीं दुकानदार के द्वारा भी तहरीर देकर नाबालिक पर चोरी का आरोप लगाया है पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।