ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

देहरादून:-
SDRF द्वारा वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में व्यवस्थापित समस्त SDRF पोस्टों के अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं वाहिनी में उपस्थित अधिकारियों का मासिक सम्मेलन लिया गया।
मासिक सम्मेलन के माध्यम से मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF कार्मिको की सामूहिक/व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी व त्वरित निदान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा -निर्देशों के अनुसार अवगत कराया गया कि दूरस्थ पोस्टों पर नियुक्त किसी भी अधिकारी/कार्मिक को यदि आकस्मिक परिस्थितियों में अवकाश की आवश्यकता हो तो व्हाट्सएप के माध्यम से भी अवकाश के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही समस्त पोस्ट प्रभारियों को अपनी-अपनी पोस्ट में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यो की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी SDRF कार्मिकों को आम जनमानस के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा रेस्क्यू के दौरान त्वरित रेस्पॉन्स करते हुए समर्पित रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
सेना नायक द्वारा सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोस्ट प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि रेस्क्यू के साथ-साथ अपनी आसपास के क्षेत्रों ,स्कूल, कॉलजों व दुरस्थ गांवों में भी आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण व आपदा जनजागरूकता अभियान का नियमित रूप से संचालन हो।
सेनानायक द्वारा वर्तमान समय में संकटग्रस्त जोशीमठ में नियुक्त SDRF टीमों का नेतृत्व कर रहे मिथिलेश कुमार, उपसेनानायक, SDRF से वार्ता करते हुए सम्पूर्ण वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए मौके पर सतर्कतापूर्वक नजर बनाए रखने व प्रभावितों की हर सम्भव मदद हेतु निर्देशित किया।
मणिकांत मिश्रा द्वारा प्रदेश भर में व्यवस्थापित SDRF टीमों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों से SDRF, उत्तराखंड की राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनाने के लिए प्रशंसा करते हुए जवानों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह SDRF उत्तराखंड की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर सराहनीय सेवा/विशिष्ट सेवा के लिए SDRF, उत्तराखंड से चयनित अधिकारियों व कर्मचारियों को सेनानायक महोदय द्वारा बधाई दी गयी व साथ ही भविष्य में भी इसी कर्तव्यनिष्ठा से कार्यरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया।
उत्कृष्ठ सेवा के लिए (सेवा आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह हर्षवर्धन तोमर, निरीक्षक (एम), हरक सिंह राणा, निरीक्षक, योगेंद्र सिंह, अपर उप निरीक्षक, आरमोरर को दिया जाएगा
वहीं विशिष्ट कार्य हेतु सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह रविन्द्र पटवाल, अपर उप निरीक्षक, दिगपाल लाल, मुख्य आरक्षी, यशवंत सिंह , प्रवीण सिंह, विकास रमोला, गौतम चंद्र, मुकेश रावत, शैलेन्द्र सिंह को दिया जाएगा।
मासिक सम्मेलन के दौरान दीपक सिंह, सहायक सेनानायक, SDRF, इंस्पेक्टर राजीव रावत, प्रमोद रावत, ललिता नेगी, उपनिरीक्षक जयपाल राणा, मनीष कन्नौजिया, पूनम शाह, शमां परवीन आदि लोग मौजूद रहे।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...