Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी डैम के HCC में काम कर रहे 270 से अधिक मजदूर व कर्मचारी बैठे धरने पर, मजदूरों ने लगाये कई गंभीर आरोप।

30-08-2024 07:41 PM

टिहरी:- 

    एशिया के सबसे बड़े टिहरी डैम के अंतर्गत HCC (हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ) कंपनी में काम करने वाले 270  से अधिक मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर HCC के बेचिंग प्लांट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

 मजदूरों ने टिहरी डैम के HCC कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि HCC कंपनी श्रम विभाग के मानकों का उल्लंघन कर रही है और श्रम बिभाग के तहत  वेतन और ग्रेच्युटी नही दे रही है और और श्रम बिभाग के मानकों के विपरीत अब HCC कंपनी मजदूरों को बिना नोटिस के हटा रही है और HCC कंपनी के ऊपर सबसे बड़ा सवाल उठा है कि HCC कंपनी स्वयं मजदूरों की नियुक्ति खुद करती है, और वेतन किसी अन्य ठेकेदार के माध्यम से देती है, और HCC कंपनी जिन लोकल ठेकेदारों के खाते में पैसा डालकर  मजदूरों को वेतन देती है वह ठेकेदार मजदूरों की सुध लेने तक नहीं आये।

    मजदूरों का कहना है कि hcc कम्पनी के अंतर्गत कार्य कर रहे लोकल ठेकेदारो को हमने आज तक देखा ही नही,जबकि पिछले समय मे मजदूरों के साथ एक सहमति पत्र hcc कंपनी के साथ बना है लेकिन उस सहमती पत्र के हिसाब से भी वेतन नही दिया जा रहा है, जो अपने आप में सबसे बड़ा सवाल है HCC कंपनी श्रम विभाग के मानकों का खुले आम उल्लंघन कर रही  है।

सवाल-1-hcc कंपनी मजदूरों की नियुक्ति स्वयं करती है तो वेतन लोकल ठेकेदारों के माध्यम से क्यों देती है।

सवाल-2- श्रम बिभाग के नियमो का पालन क्यों नही किया जा रहा है जिसकी जांच होनी आवश्यक है।

सवाल-3-सहमति पत्र का पालन क्यों नही किया जा रहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...