ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली: सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत पट्टी नैलचामी के ग्राम पंचायत जखन्याली में आयोजित बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याएं रखी साथ ही शी...




घनसाली:-
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर अधीक्षण अभियंता टिहरी ने विभिन्न मोटर मार्गों का निरीक्षण कर अधिकारियों को यातायात शुरू होने से पूर्व सड़कों को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए साथ ही संवेदनशील जगहों पर पेराफिट लगाने के निर्देश दिए।
मंगलवार को अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार बिष्ट ने भिलंगना ब्लॉक के लंबगांव घनसाली केदारनाथ मोटर मार्ग रजाखेत घनसाली, घनसाली चिरबटिया मोटर मार्गों का निरीक्षण किया और सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर सबसे अधिक सड़कें टिहरी जनपद में पड़ती है जिसमें सभी सड़कों को यात्रा के चाक चौबंद कर दी गई है। यात्रियों को असुविधा न होने को लेकर सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है, वहीं आपदा से क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पेराफिट लगाने के दिशा निर्देश दिये गए हैं।
अधीक्षण अभियंता ने कहा कि घनसाली की सभी सड़कों को चार धाम यात्रा के सुलभ पाया गया है जबकि कमियों को दूर करने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान अधिक्षण अभियंता मनोज कुमार बिष्ट, अधिशासी अभियंता डी सी नौटियाल, सहायक अभियंता महक सिंह सैनी, मनोज पंवार, अंकित भट्ट, अवर अभियंता धनिलाल शाह, सुनील नौटियाल आदि मौजूद रहे।
घनसाली: सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत पट्टी नैलचामी के ग्राम पंचायत जखन्याली में आयोजित बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याएं रखी साथ ही शी...